Skip to main content

NIFTY What is NIFTY NIFTY क्या है और ये कैसे कार्य करता है

साल 1992 में स्थापित, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई NSE) बाजार पूंजीकरण के मामले में भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई भारत में इलेक्ट्रॉनिक Electornic और पूरी तरह से स्वचालित व्यापार की प्रणाली में लाया गया पहला स्टॉक एक्सचेंज था। कुछ ही वर्षों में, व्यापार की इस इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली ने प्राकृतिक शेयर प्रमाणपत्रों को शामिल करते हुए कागज आधारित शेयर ट्रेडिंग सिस्टम को पूरी तरह से बदल दिया है। आप मेरे इस पोस्ट में NIFTY  What is NIFTY NIFTY क्या है और ये कैसे कार्य करता है जान सकते है ।


NIFTY क्या है और ये कैसे कार्य करता है 
NIFTY  And Its Work


जब भी हम कभी Stock Market शेयर बाजार संबंधित बात या खबर देखते हैं तो NIFTY , BSE  NSE की बात जरूर होती है तो  की आज निफ्टी NIFTY या BSE इतना पर्सेंटेज ऊपर गया या इतना परसेंट नीचे गिर गया तो हम समझ नही पाते है ये निफ्टी NIFTY क्या है और ये कैसे कार्य करता है तो आइए जानते है क्या होता है NIFTY और क्या है इसके ऊपर नीचे जाने के फायदा और नुकसान क्या है।


NIFTY निफ्टी   


यह National Stock Exchange का एक महत्वपूर्ण बेंचमार्क है जहा पर हमारे देश की सबसे बड़ी बड़ी 50 कंपनियों के शेयर लिस्टेड होते है जिनका कुल मार्केट वैल्यू पूरे National Stock Exchange लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैपिटल share capitalisation का 60% होता है इसका पूरा नाम ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज फिफ्टी National Stock Exchange Fifty  है ।

Nifty


NIFTY निफ़्टी शब्द को  नेशनल और फिफ्टी दो शब्दो से मिला कर बनाया हुआ है National Stock Exchange Fifty इसे निफ्टी फिफ्टी भी कहा जाता है पर अब आम बोल चाल में इसे निफ्टी ही कहा जाता है। 

ये केवल 50 बड़ी कंपनियों के शेयर पर नजर रखता है इसमें सबसे बड़ी 50 कंपनियों में होने वाली उतार चढ़ाव पे नजर रखता है जो की इनमे लिस्टेड है और इन्ही 50 कंपनियों की शेयर सबसे ज्यादा खरीदे बेचे जाते है और इन्ही के उतार चढ़ाव पे नजर रखता है।

Nifty निफ़्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एक बढ़िया इंडेक्स है जो पहले नंबर सबसे ज्यादा ट्रेंड करता है दूसरे नंबर पर बीएसई 30 है जो जिसमे  केवल 30 बड़ी कंपनियों की लिस्टिंग होती है और निफ्टी में 50 सबसे बड़ी कम्पनियों की पूरे स्टॉक एक्सचेंज NSE में करीब 6000 के आस पास कम्पनियां रजिस्टर है और उनके शेयर खरीदे बेचे जाते है और फिर NIFTY  मे सिर्फ जो 50 बड़ी कंपनियों के  शेयर रजिस्टर होते है और इन्हीं के व्यापार पर नजर रखी जाती है।

उनके होने वाले उतार-चढ़ाव यही NSE का पूरा उतार-चढ़ाव तय होता है एक तरीके से देखें तो निफ्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एक इंडेक्स की तरह काम करता है जिसमें केवल 50 बड़ी कंपनियों के शेयर देखे जाते हैं उन्ही पर नजर रखी जाती है।

Nifty में 13 अलग-अलग सेक्टर की 50 कंपनियां ही रजिस्टर होती है इसमें 50 से ज्यादा की लिस्टिंग नहीं होती है यह यह केवल 50 कंपनियों के व्यापार पर ही नजर रखता है यही 50 कंपनियां ही पूरे से बाजार की  दिशा तय करती है इन 50 कंपनियों के शेयर शेयर पर ही निफ्टी नजर रखता है।

अगर यही 50 कंपनियां अच्छा परफारमेंस करती हैं या इनके शेयरों का दाम बढ़ता है तो निफ्टी ऊपर जाता है और यदि इनका परफॉर्मेंस खराब होता है या शेयरों के दाम कहते हैं तो निफ्टी नीचे जाता है इसी को निफ्टी का उतार-चढ़ाव बोलते हैं कि आज निफ्टी NIFTY इतना ऊपर गया आज इतना नीचे गिरा और इन्हीं 50 कंपनियों के शेयर पुणे शेयर बाजार की दिशा तय करते हैं जब निफ्टी गिरता है तो शेयर मार्केट में भी गिरावट होती है इसीलिए लोग निफ्टी पर ज्यादा भरोसा करते हैं।

निफ्टी कैसे बनता है 

इसके लिए एक निफ्टी कमेटी होती है जिसमें देश के  बड़े बड़े अर्थशास्त्री होते हैं वह पूरे शेयर बाजार में लिस्टेड करीब करीब 6000 कंपनियों में से 50 बड़ी कंपनियों को चुनते हैं और फिर उन्हें निफ्टी में लिस्टेड करते हैं अगर कोई कंपनी निफ्टी में लिस्टेड है और उसका परफारमेंस खराब हो जाता है या कंपनी बंद हो जाती है तो उसको निफ्टी से निकाल देते हैं और उसकी जगह पर दूसरी बड़ी कंपनी को लिस्ट कर देते हैं क्योंकि निफ्टी से ही पूरे शेयर बाजार की दिशा तय होती है।

NIFTY निफ्टी का फायदा 

Imporatance Of NIFTY 

निफ्टी से शेयर बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव का अनुमान लगाया जा सकता है।

इससे देश की अर्थव्यवस्था के बारे में पता चलता है अगर ये ऊपर है तो आगे जा रही है।

अगर यह तेजी से ऊपर जा रहा है तो निवेशकों को आकर्षित करता है जिससे बाजार में पैसा आता है।


निफ्टी और अर्थव्यवस्था 


पूरे निफ्टी की कंपनियां जब अच्छा परफॉर्मेंस करती हैं तो वह ज्यादा टैक्स भी जमा करती हैं और ज्यादा व्यापार भी करती हैं और रोजगार भी उत्पन्न करती है तो इस हिसाब से जब निफ्टी की सारी कंपनियां अच्छा परफॉर्मेंस करती हैं तो देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है क्योंकि वह हमें टैक्स रोजगार और व्यापार तीनों अच्छे से प्रदान करती है इसी हिसाब से जब निफ्टी या बीएससी एनएससी अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं तो देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज समें पूरे देश की सिर्फ 30 बड़ी कंपनियों को रखा जाता है 


निफ्टी और सेंसेक्स  NIFTY and Sensex


निफ़्टी का इंडेक्स केवल 50 कंपनियों के ही शेयरों की खरीद बिक्री के उतार-चढ़ाव को दिखाता है जबकि शेयर बाजार का सेंसेक्स पूरे शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के खरीद बिक्री के इंडेक्स को दिखाता है तो आप समझ गए होंगे कि जब निफ्टी का निफ्टी का उतार-चढ़ाव बताया जाए तो आप समझ सकते हैं कि यह केवल उन में लिस्टेड 50 बड़ी कंपनियों का ही उतार-चढ़ाव है जबकि सेंसेक्स में बहुत सारी कंपनियां लिस्टेड होती है इसी तरह मुंबई स्टॉक एक्सचेंज केवल 30 कंपनियों की लिस्टिंग दिखाता है और उनका का उतार-चढ़ाव ही दिखाता है।

किसी भी देश में विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए सेंसेक्स और निफ्टी का ऊपर की तरफ जाना ही सही होता है अभी विदेशी हमारे देश की अर्थव्यवस्था से आकर्षित होते हैं और पैसा निवेश करते हैं किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए विदेशी निवेश जरूरी है ताकि देश की अर्थव्यवस्था तेजी से विकसित हो सके और रोजगार का सृजन किया जा सके लोगों को रोजगार मिलेगा तभी देश की आर्थिक स्थिति सही होगी।

लेकिन कभी-कभी गलत नीतियां और गलत घोषणाएं शेयर बाजार को बहुत प्रभावित करती हैं और विदेशी  निवेशक अपना पैसा निकाल लेते हैं तभी बाजार में गिरावट आती है।

आशा है आप लोग निफ्टी के बारे में समझ गए होंगे ।

आप यह भी पढ़ सकते हैं BSE 

FAQ कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर 

Q1- Nifty क्या है ?


Ans- National Stock Exchange का एक महत्वपूर्ण बेंचमार्क है जहा पर हमारे देश की सबसे बड़ी बड़ी 50 कंपनियों के शेयर लिस्टेड होते है जिनका कुल मार्केट वैल्यू पूरे National Stock Exchange लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैपिटल share capitalisation का 60% होता है इसका पूरा नाम ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज फिफ्टी National Stock Exchange Fifty  है ।


आपको हमारा ब्लॉग कैसा लगा कॉमेंट में जरूर बताएं ताकि हम जरूरी बदलाव कर सके आपके विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है हमारे ब्लॉग को फॉलो करे और अपनी राय दे धन्यवाद  इसे शेयर करें और जानकारी लोगों तक पहुंचाए।

Comments

Popular posts from this blog

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा जारी है और आज भी टैक्स वसूला ज

Nobel Prize : नोबेल पुरस्कार क्यों और कब दिए जाते है और क्या होता है नोबेल पुरस्कार

Nobel Prize  नोबेल पुरस्कारों 2022 (nobel prize 2022)की घोसणा हो चुकी है हर साल नोबेल पुरस्कार अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालो को नोबेल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है तो आपके मन में भी आता होगा क्या होता है नोबेल पुरस्कार तो आइए जानते है नोबेल पुरस्कार क्या होता है कब शुरु किया गया था कब वितरित होता है नोबेल पुरस्कार नोबेल पुरस्कार हर  साल 6 श्रेणि में नोबेल पुरस्कार दिए जाते है पहले पांच श्रेणी में ही नोबेल पुरस्कार दिए जाते थे बाद में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 1968 में, स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबेल पुरस्कार में  जोड़ा था । स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में साल 1901 से हर साल नोबेल फाउंडेशन द्वारा असाधारण कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया जाता है. नोबेल पुरस्कार छह अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाता है और हर नोबेल पुरस्कार एक अलग समिति द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल पुरस्कार को विश्व में बौद्धिक उपलब्धि के लिये दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो स्वीडिश आविष्कारक और उ

Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। फायदे, प्रकार sem और seo में क्या अंतर है

बढ़ते डिजिटलीकरण के इस दौर में मार्केटिंग भी अखबारों और टीवी से होते हुए इंटरनेट और सोशल मीडिया तक आ पहुंची है।और हर व्यवसाय और सर्विस प्रदाता की यही सोच रहती है की उसकी मार्केटिंग कैंपेन सबसे पहले पेज पर दिखे, बस इसी आगे और ऊपर आने की जरूरत ने जन्म दिया है सर्च इंजन मार्केटिंग को अगर आप सर्च इंजन मार्केटिंग (sem) को नही जानते तो हम इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताएंगे तो आइए देखते है मेरे पोस्ट को search engines marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग  हम सब ने अखबारों में टीवी पर ऐड देखा ही है रेडियो पर सुना है,पर अब मार्केटिंग कैंपियन इससे आगे निकल कर इंटरनेट पर आ गए है,और अपने टारगेट ऑडियंस और सर्च क्वेरी में सबसे ऊपर बने रहे के लिए वो सर्च इंजन मार्केटिंग का सहारा लेते है। और यही से सर्च इंजन मार्केटिंग का काम शुरू होता है तो सर्च इंजन मार्केटिंग एक तरीके से पैसे लेकर आपके ब्रांड या सर्विस की visibility को ऑनलाइन बढ़ाने की कोशिश करते है इसे paid marketing भी कहते है। सर्च इंजन मार