Skip to main content

Demat Account : डीमैट अकाउंट Types of Demat Account

आप को शेयर मार्केट में खरीदारी करने और उन शेयर को अपने पास सुरक्षित रखने के लिए जो वॉलेट या अकाउंट जारी होता है उसे Demat Account : डीमैट अकाउंट Types of Demat Account  कहते  आप मेरे इस पोस्ट जान सकते है तो आइए जानते है Demat Account : डीमैट अकाउंट  Types of Demat Account के बारे में ।


Demat Account डीमैट एकाउंट 

 
DematAccount



आप सब को पता होगा ही की आप डायरेक्ट शेयर मार्केट से शेयर नही खरीद सकते है तो आप को एक इंटरमिडियट की जरूरत होगी यही इंटर मिडिटेटर या ब्रोकर या शेयर मार्केट की भाषा में डिपोजिटरी पार्टिसिपेंट DP कहते है डीमैट एकाउंट खुलवाता है जिससे आप शेयर की खरीद बिक्री करते है डीमैट एकाउंट के साथ आपका ट्रेडिंग एकाउंट भी खुलता है जिससे आप ट्रेडिंग करते है डीमैट एकाउंट में आपके खरीदे गए शेयर की इंट्री होती हैं और ट्रेडिंग एकाउंट से आप ट्रेडिंग या खरीदारी करते है ।

पहले सारा काम कागजी करवाई पर होता था पर इसमें बहुत वक्त लगता था वेरिफिकेशन वगैरा होने में बहुत वक्त लगता था मान लीजिए आपने कोई कंपनी का शेयर खरीद तो उसका सर्टिफिकेट मिलता था फिर वो उस कंपनी में जाता था फिर कंपनी उसको चेक करती थी की आपने जब शेयर खरीदा तब उसका यही भाव था या नहीं या आपके सारे डॉक्यूमेंट सही है या नहीं इसी सब कार्य वही को सरल बनाने के लिए सरकार ने 1996 में Demat Account डीमैट एकाउंट की शुरुआत की अब जब आप कोई शेयर खरीदते है तो इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से वो शेयर आपके डीमैट एकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है और कोई पेपर वर्क की जरूरत नहीं पड़ती है ।

आज के समय में आप को कोई भी लेन देन शेयर बाजार में करना हो तो आपके पास डीमैट एकाउंट होना चाहिए ।

क्या होता है डीमैट एकाउंट।Demat Account

डीमैट एकाउंट भी सेम बैंक एकाउंट जैसा ही होता है जिसमे जब आप कोई शेयर या म्यूचुअल फंड खरीदते है तो ये इलेट्रॉनिक माध्यम से आपके डीमैट एकाउंट में सेव हो जाता है और किसी कागजी करवाई की जरूरत नहीं पड़ती हैं और आप बेचते है तब भी ये खरीदने  के डीमैट एकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।

डीमैट एकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज 

यहां ऐसे दस्तावेज़ों की विस्तृत सूची है जो आपको खाता खोलते समय लग सकते है हालाकि आप को अब सब की जरूरत नहीं और आज के समय में आप मोबाइल से आप आधे घंटे में आधार कार्ड और पैन कार्ड और एकाउंट की मदद से खोल सकते है और शेयर खरीद बिक्री शुरू कर सकते है ।

पहचान प्रमाण

आधार कार्ड 

पैन कार्ड

मतदाता पहचान पत्र

पासपोर्ट

ड्राइवर लाइसेंस

बैंक सत्यापन

आईटी रिटर्न

बिजली/लैंडलाइन फोन का बिल

आवेदनकर्ता के फ़ोटो वाला आई कार्ड, इनके द्वारा जारी किया गया

केंद्र/राज्य सरकार और उसके विभाग

संवैधानिक/विनियामक प्राधिकारी

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम

अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक

सार्वजनिक वित्तीय संस्थाएं

विश्वविद्यालय से संबद्द कॉलेज केवल विद्यार्थियों के लिए

व्यावसायिक निकाय जैसे कि आईसीएआई , आईसीडब्ल्यूएआई , आईसीएसआई, बार काउंसिल आदि, द्वारा उनके सदस्यों को जारी किया जाता है।

पते के प्रमाण हेतु 

आधार कार्ड 

राशन कार्ड

पासपोर्ट

मतदाता पहचान पत्र

ड्राईविंग लाइसेंस

बैंक पासबुक/बैंक खाता का अब से तीन महीने पीछे का विवरण 

इनकी सत्यापित प्रति

बिजली बिल (दो महीन से अधिक पुराना नहीं)

लीव-लाइसेंस अनुबंध/बिक्री के लिए अनुबंध

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम

अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक

सार्वजनिक वित्तीय संस्थाएं 

इन सब के साथ आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो और साइन करना होता है और आपका डीमैट एकाउंट खुल जाता है और इसी के साथ आपको एक ट्रेडिंग एकाउंट भी मिलता है है जिससे आप ट्रेडिंग करते है ।

डीमैट एकाउंट पे लगने वाला शुल्क 

डीमैट अकाउंट में अलग अलग डिपोजिटरी पार्टिसिपेंट DP अलग अलग चार्ज करते हैं ये निम्न है वार्षिक शुल्क ट्रेडिंग शुल्क और रखरखाव और मेंटेनेंस चार्ज आदि लगता है वैसे आज के समय में कई डिस्काउंट ब्रोकर अब काफी कम चार्ज में सेवाए दे रहे है तो आप अपने सुविधा अनुसार इसका चयन कर सकते है और शेयर बाजार में निवेश कर सकते है ।

नॉमिनेशन 

आप डीमैट एकाउंट में बैंक एकाउंट की तरह एक व्यक्ती को नामिनी बना सकते है और किसी शेयर होल्डर की मृत्यु के पश्चात शेयर नामित व्यक्ती के नाम से ट्रांसफर हो जाता है ।

डीमैट एकाउंट का मेंटेनेंस 

डीमैट एकाउंट खोलने और मेनटेंस रखने के लिए कोई शेयर होने की जरूरत नहीं होती आप बिना किसी शेयर के डीमैट एकाउंट खोल और मेंटेन कर सकते है आप को शेयर रखने की कोई पाबंदी नहीं है ।


FAQ कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर 


Q1- डीमैट एकाउंट क्या होता है ?

Ans- डीमैट एकाउंट भी सेम बैंक एकाउंट जैसा ही होता है जिसमे जब आप कोई शेयर या म्यूचुअल फंड खरीदते है तो ये इलेट्रॉनिक माध्यम से आपके डीमैट एकाउंट में सेव हो जाता है और किसी कागजी करवाई की जरूरत नहीं पड़ती हैं और आप बेचते है तब भी ये खरीदने  के डीमैट एकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है ।


Q2- हमे डीमैट एकाउंट की जरूरत क्यों होती है ?

Ans- कोई शेयर या म्यूचुअल फंड खरीदते है तो ये इलेट्रॉनिक माध्यम से आपके डीमैट एकाउंट में सेव हो जाता है और किसी कागजी करवाई की जरूरत नहीं पड़ती हैं और आप बेचते है तब भी ये खरीदने  के डीमैट एकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है


आशा है आपको  हमारा Demat Account : डीमैट अकाउंट Types of Demat Account पे लिखा ब्लॉग पसंद आया  होगा । ब्लॉग कैसा लगा  कॉमेंट में जरूर बताएं ताकि हम जरूरी बदलाव कर सके आपके विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है हमारे ब्लॉग को फॉलो करे और अपनी राय दे धन्यवाद ।

आप यह भी देख सकते हैं Share Market , 

Share Broker 

Comments

Popular posts from this blog

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा जारी है और आज भी टैक्स वसूला ज

Nobel Prize : नोबेल पुरस्कार क्यों और कब दिए जाते है और क्या होता है नोबेल पुरस्कार

Nobel Prize  नोबेल पुरस्कारों 2022 (nobel prize 2022)की घोसणा हो चुकी है हर साल नोबेल पुरस्कार अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालो को नोबेल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है तो आपके मन में भी आता होगा क्या होता है नोबेल पुरस्कार तो आइए जानते है नोबेल पुरस्कार क्या होता है कब शुरु किया गया था कब वितरित होता है नोबेल पुरस्कार नोबेल पुरस्कार हर  साल 6 श्रेणि में नोबेल पुरस्कार दिए जाते है पहले पांच श्रेणी में ही नोबेल पुरस्कार दिए जाते थे बाद में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 1968 में, स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबेल पुरस्कार में  जोड़ा था । स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में साल 1901 से हर साल नोबेल फाउंडेशन द्वारा असाधारण कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया जाता है. नोबेल पुरस्कार छह अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाता है और हर नोबेल पुरस्कार एक अलग समिति द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल पुरस्कार को विश्व में बौद्धिक उपलब्धि के लिये दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो स्वीडिश आविष्कारक और उ

Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। फायदे, प्रकार sem और seo में क्या अंतर है

बढ़ते डिजिटलीकरण के इस दौर में मार्केटिंग भी अखबारों और टीवी से होते हुए इंटरनेट और सोशल मीडिया तक आ पहुंची है।और हर व्यवसाय और सर्विस प्रदाता की यही सोच रहती है की उसकी मार्केटिंग कैंपेन सबसे पहले पेज पर दिखे, बस इसी आगे और ऊपर आने की जरूरत ने जन्म दिया है सर्च इंजन मार्केटिंग को अगर आप सर्च इंजन मार्केटिंग (sem) को नही जानते तो हम इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताएंगे तो आइए देखते है मेरे पोस्ट को search engines marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग  हम सब ने अखबारों में टीवी पर ऐड देखा ही है रेडियो पर सुना है,पर अब मार्केटिंग कैंपियन इससे आगे निकल कर इंटरनेट पर आ गए है,और अपने टारगेट ऑडियंस और सर्च क्वेरी में सबसे ऊपर बने रहे के लिए वो सर्च इंजन मार्केटिंग का सहारा लेते है। और यही से सर्च इंजन मार्केटिंग का काम शुरू होता है तो सर्च इंजन मार्केटिंग एक तरीके से पैसे लेकर आपके ब्रांड या सर्विस की visibility को ऑनलाइन बढ़ाने की कोशिश करते है इसे paid marketing भी कहते है। सर्च इंजन मार