Skip to main content

Share Brokers : शेयर ब्रोकर का क्या कार्य है जाने

आप कभी भी कोई भीं शेयर मार्केट से डायरेक्ट नही खरीद सकते है उसके लिए आप को जरूरत होती है Share Brokers : शेयर ब्रोकर का क्या कार्य है जाने  तो आइए जानते है क्या होता शेयर ब्रोकर ? शेयर ब्रोकर क्या कार्य होता है ? शेयर ब्रोकर के प्रकार ? तो आइए जानते है । शेयर मार्केट: शेयर बाजार: शेयर ब्रोकर : शेयर:


शेयर ब्रोकर क्या होते है है और इनका क्या कार्य होता है 
Share Brokers (दलाल) 

कोई भी व्यक्ति सीधे स्टॉक मार्केट के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश नहीं कर सकता है या यू कहे की डायरेक्ट शेयर नही खरीद सकता है तो उसे एक इंटर मिडियेट या बिचौलिया की जरूरत होती है जो कुछ फीस चार्ज करके उनका ऑर्डर स्टॉक एक्सचेंज में पहुंचता है ये आपका डीमैट अकाउंट Demat Account  या ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाते है इसी अकाउंट से आप शेयर बाजार में खरीद फरोख्त या निवेश कर सकते है 

 ये ब्रोकर पहले से ही शेयर बाजार में सेबी SEBI और स्टॉक एक्सचेंज Stock Exchange रजिस्टर्ड होते है जो लोगो की खरीद बिक्री में मदद करते है और कमीशन चार्ज करते है ये कोई व्यक्ति भी हो सकता है जो शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड हो या कोई फर्म भी हो सकती है जो रजिस्टर हो और लोगो को व्यापार करने में मदद करे ।

जैसे की आप को xyz कंपनी के 10 शेयर खरीदने है तो आप ब्रोकर के पास 10 शेयरों का ऑर्डर लगा देते है तो ये आप के लिए उस कंपनी के शेयर बेचने वाले को ढूंढ के  आपको शेयर दिला दे देता है ऑर्डर पूरा कराता हैं और अपना कमीशन ले लेता है 

ShareBrokers


Brokerage (ब्रोकरेज)

जैसा कि हम जान चुके है की कोई व्यक्ति डायरेक्ट शेयर नही खरीद सकता है तो उसको बिचोलियो की जरूरत होती है और वो कुछ कमीशन चार्ज करते है इसी को हम ब्रोकरेज कहते है कोई भी डिसकाउंट ब्रोकर फर्म अधिकतम 20 रुपए प्रति ट्रेड (व्यायार) शुल्क लेते है।

शेयर ब्रोकर कितने प्रकार के होते है 

शेयर ब्रोकर मुख्यत दो प्रकार के होते है 

1.Full Servive Broker फूल सर्विस ब्रोकर 

2.Discount Broker डिस्काउंट ब्रोकर 


Full service broker:-

फूल सर्विस ब्रोकर वो ब्रोकर होते है जो अपने ग्राहकों को डीमैट अकाउंट  खुलवाते है और कहा पैसा लगाए कब शेयर मार्केट में शेयर खरीदे कब बेचे IPO (आईपीओ) में निवेश करने में मदद मतलब वो निवेश कब करे कहा करे सारी बातो का ख्याल रखता है और Full service broker पैसे भी ज्यादा चार्ज करते है इनका कस्टमर को सपोर्ट बहोत अच्छा होता है और सर्विस भी बहुत अच्छी होती हैं इनका ब्रांच भी कई शहरों में होता है ये साल के 800 से 1200 सौ रुपए चार्ज  करते है अगर आप पहली बार निवेश करने जा रहे है तो फुल टाइम ब्रोकर से ही संपर्क करे ये आप को निवेश करने के सही तरीके बताएंगे और आप के पैसे को सही जगह लगाएग 

  • कुछ फुल टाइम ब्रोकर 
  • ICICI Direct 
  • Share Khan 
  • HDFC Securities 
  • Axix Securities 


Discount Broker :-


 डिस्काउंट ब्रोकर वो ब्रोकर होते है जो आप को एक प्लेट फार्म उपलब्ध करा देते है और कोई सलाह या सुविधा नहीं देते है यहां ट्रेड आपको अपने हिसाब से करना होता है नफा नुकसान खुद समझना पड़ता है डिस्काउंट ब्रोकर बहुत ही कम फीस चार्ज करते है और आपका डीमैट अकाउंट खुलवा देते और आईपीओ म्युचुअल फंड्स और शेयर में खरीद फरोख्त की सुविधा देते है

कुछ डिस्काउंट ब्रोकर 

  • Upstox 
  • Groww App 
  • Angle one

तो आप को जब शेयर मार्केट में निवेश करना हो तो आप पहले किसी ब्रोकर से संपर्क करे और अपना डीमैट एकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाए ये आप आज के समय में ऑनलाइन भी मोबाइल से खोला जा सकता है और आधे घंटे से भी कम समय में वेरिफाइड हो जाता है और आप शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए तैयार हो जाते है तो खोलिए अपना डीमैट एकाउंट और ट्रेडिंग एकाउंट करिए निवेश डीमैट एकाउंट Demat Account  और ट्रेडिंग एकाउंट Trading Account के  बारे में हम आपको अगले ब्लॉग में विस्तार से बताएंगे और शेयर मार्केट के बारे में और जानकारी उपलब्ध कराएंगे  

जब भी आप किसी शेयर ब्रोकर से संपर्क करे तो सुनिश्चित कर ले की वो सेबी SEBI और स्टॉक एक्सचेंज Stock Exchange में जरूर रजिस्टर्ड हो वरना आपके साथ फ्रॉड हो सकता है और आप ठगी के शिकार हो सकते है तो ये जरूर सुनिश्चित कर ले की आपका ब्रोकर रजिस्टर्ड है या नहीं फिर ब्रोकर तय कर लिजिए


शेयर ब्रोकर के कुछ मुख्य कार्य 


#1. स्टॉक ब्रोकर अपने ग्राहकों को शेयर बाजार और अन्य प्रतिभूतियों में निवेश करने की सुविधा देते हैं

#2. क्योंकि ब्रोकर को बाजार के बारे में अच्छी समझ होती है इसलिए वे ग्राहकों को सही सलाह दे सकते हैं कि कब शेयर खरीदें और कब शेयर बेचें

#3. स्टॉक ब्रोकर अपने ग्राहकों की तरफ से शेयर को बेचते और खरीदतें हैं, और सभी कागजी कारवाही को सँभालते हैं

#4.  किसी भी नए निवेश के बारे में स्टॉक ब्रोकर अपने ग्राहकों को सूचित करते हैं

#5. शेयर मार्केट में निवेश के  अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट Open करवाते 

ब्रोकर समय समय पर अपने ग्राहकों को महत्व पूर्ण सुझाव देते रहते है। 


शेयर ब्रोकर का चुनाव कैसे देखे और करे 

आप शेयर ब्रोकर का चुनाव निम्न चीजों को ध्यान रखकर  कर सकते है ।

  • ब्रोकर विभिन्न प्रकार 
  • कीमतें
  • ट्रेडिंग सेगमेंट/क्षेत्रों की सीमा या रेंज
  • पैसे के स्थानान्तरण या ट्रान्सफर की प्रक्रिया
  • ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स अर्थात ट्रेडिंग मंच
  • रिसर्च टीम की विशेषज्ञता
  • भौगोलिक उपस्थिति 


कुछ महत्व पूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर FAQ


Q1- शेयर ब्रोकर के क्या कार्य होते है ? 

Ans- स्टॉक ब्रोकर अपने ग्राहकों को शेयर बाजार और अन्य प्रतिभूतियों में निवेश करने की सुविधा देते हैं । क्योंकि ब्रोकर को बाजार के बारे में अच्छी समझ होती है इसलिए वे ग्राहकों को सही सलाह दे सकते हैं कि कब शेयर खरीदें और कब शेयर बेचें और कमाई कैसे करे वो ग्राहकों को बताते है ।


Q2- भारत में कितने शेयर ब्रोकर कार्य करते  हैं?


Ans- भारत  INDIA में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई NSE) के तहत 279 शेयर ब्रोकर पंजीकृत हैं और उनमें से, शीर्ष 20 स्टॉक ब्रोकर्स के पास सक्रिय ग्राहकों का 75% हिस्सा हैं। और आप इनमे से किसी एक से सेवा ले सकते है ।


Q3- शेयर ब्रोकर कैसे चुने ? शेयर ब्रोकर का चुनाव कैसे करे ? 



Ans-शेयर ब्रोकर चुनते समय ध्यान रखने योग्य बातें

  • ब्रोकर विभिन्न प्रकार 
  • कीमतें
  • ट्रेडिंग सेगमेंट/क्षेत्रों की सीमा या रेंज
  • पैसे के स्थानान्तरण या ट्रान्सफर की प्रक्रिया
  • ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स अर्थात ट्रेडिंग मंच
  • रिसर्च टीम की विशेषज्ञता
  • भौगोलिक उपस्थिति


आप शेयर मार्केट में किसी शेयर ब्रोकर से समझ बूझ कर पैसा लगाए और अपने पूरे पैसे कभी भी किसी के कहने पर एक साथ न लगाएं ।

 आप यह भी देख सकते है  शेयर मार्केट 


आशा है आपको  हमारा Share Brokers : शेयर ब्रोकर का क्या कार्य है जाने  पर लिखा  ब्लॉग पसंद आया होगा आपको ब्लॉग  कैसा लगा कॉमेंट में जरूर बताएं ताकि हम जरूरी बदलाव कर सके आपके  विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है हमारे ब्लॉग को फॉलो करे अपनी राय दे धन्यवाद ।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा जारी है और आज भी टैक्स वसूला ज

Nobel Prize : नोबेल पुरस्कार क्यों और कब दिए जाते है और क्या होता है नोबेल पुरस्कार

Nobel Prize  नोबेल पुरस्कारों 2022 (nobel prize 2022)की घोसणा हो चुकी है हर साल नोबेल पुरस्कार अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालो को नोबेल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है तो आपके मन में भी आता होगा क्या होता है नोबेल पुरस्कार तो आइए जानते है नोबेल पुरस्कार क्या होता है कब शुरु किया गया था कब वितरित होता है नोबेल पुरस्कार नोबेल पुरस्कार हर  साल 6 श्रेणि में नोबेल पुरस्कार दिए जाते है पहले पांच श्रेणी में ही नोबेल पुरस्कार दिए जाते थे बाद में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 1968 में, स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबेल पुरस्कार में  जोड़ा था । स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में साल 1901 से हर साल नोबेल फाउंडेशन द्वारा असाधारण कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया जाता है. नोबेल पुरस्कार छह अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाता है और हर नोबेल पुरस्कार एक अलग समिति द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल पुरस्कार को विश्व में बौद्धिक उपलब्धि के लिये दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो स्वीडिश आविष्कारक और उ

Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। फायदे, प्रकार sem और seo में क्या अंतर है

बढ़ते डिजिटलीकरण के इस दौर में मार्केटिंग भी अखबारों और टीवी से होते हुए इंटरनेट और सोशल मीडिया तक आ पहुंची है।और हर व्यवसाय और सर्विस प्रदाता की यही सोच रहती है की उसकी मार्केटिंग कैंपेन सबसे पहले पेज पर दिखे, बस इसी आगे और ऊपर आने की जरूरत ने जन्म दिया है सर्च इंजन मार्केटिंग को अगर आप सर्च इंजन मार्केटिंग (sem) को नही जानते तो हम इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताएंगे तो आइए देखते है मेरे पोस्ट को search engines marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग  हम सब ने अखबारों में टीवी पर ऐड देखा ही है रेडियो पर सुना है,पर अब मार्केटिंग कैंपियन इससे आगे निकल कर इंटरनेट पर आ गए है,और अपने टारगेट ऑडियंस और सर्च क्वेरी में सबसे ऊपर बने रहे के लिए वो सर्च इंजन मार्केटिंग का सहारा लेते है। और यही से सर्च इंजन मार्केटिंग का काम शुरू होता है तो सर्च इंजन मार्केटिंग एक तरीके से पैसे लेकर आपके ब्रांड या सर्विस की visibility को ऑनलाइन बढ़ाने की कोशिश करते है इसे paid marketing भी कहते है। सर्च इंजन मार