Skip to main content

Penny Share : पेनी शेयर आइए जानते हैं पेनी स्टॉक्स क्या होता है

आइए जानते हैं पेनी स्टॉक क्या होता है

मार्केट में बहुत सारे शेयर उपलब्ध है बहुत सारे कंपनियों के ऐसे ही जैसे सब्जी मंडी में बहुत प्रकार की सब्जियों कुछ सस्ती कुछ महंगी है कुछ बहुत महंगे हम जब वहाँ जाते हैं अपने हिसाब अपने बजट के हिसाब से सब्जी खरीदते हैं जो सस्ती भी हो और टिकाऊ भी हो हमारे बजट में फिट बैठे ज्यादा महंगा न लगे ठीक उसी प्रकार शेयर बाजार में भी बहुत सारे शेयर उपलब्ध होते हैं कुछ महंगे कुछ और महंगे सबसे महंगे सबसे सस्ते शेयर को ट्रेडिंग की भाष में पेनी स्टॉक्स कहते हैं 

पेनी शेयर पेनी स्टॉक

Pennystocks  PennyShare


ऐसे शेयर जिन की मार्केट वैल्यू ₹10 से कम होती है और कंपनी का  मार्केट कैपिटल  5 करोड से कम उनको पेनी स्टाक कहते हैं  निवेशक इनको जल्दी से जल्दी अमीर बनने का रास्ता समझते हैं पर यह बहुत रिस्की होते हैं यह छोटे स्टॉक होते हैं और वॉल्यूम भी कम मात्रा में उपलब्ध होती है इसलिए इनमे हेरा फेरी संभव है निवेशकों को ध्यान में रखकर इनमें निवेश करना चाहिए एक साथ सारे पैसे न लगाएं और मुनाफा हो तुरंत निकाल ले आइए जानते हैं पेनी स्टॉक के बारे में

पेनी स्टॉक में निवेश

दरअसल पेनी स्टॉक्स ऐसे स्टॉक्स होते हैं जिनकी कीमत या तरफ आम होती है या ₹10 से कम और इनकी मार्केट कैफ  भी पांच करोड़  से कम होती है ये कंपनियां छोटी होती है इनके बारे में पता करना भी मुश्किल होता है क्योंकि छोटी कंपनियों के खातों में हेरा फेरी संभव होती है इनके कामकाज का तरीका भी नहीं पता चल पाता है कंपनी प्रॉफिट में जाएगी आगे अच्छा व्यापार करेगी ये भी कोई नहीं बता सकता है कभी कभी बड़ी ट्रेडर भी पेनी स्टॉक एक साथ खरीद लेते हैं जिससे शेयर का दाम बढ़ने लगता है और नए निवेशक यह सोच पैसा लगाते हैं की उन्हें प्रॉफिट होगा उसी समय बड़े ट्रेडर शेयर बेच कर निकल लेते हैं और नए निवेशकों को शेयर बेचने  में दिक्कत आने लगती है क्योंकि तब तक सर्किट लिमिट काम करने लगता है और आपका पैसा फंस जाता है कभी कभी तो पेनी स्टॉक में लगाया गया पैसा निकल ही नहीं पाता और पूरा का पूरा डूब जाता है पर ऐसा नहीं है की सारे स्टॉक्स गड़बड़ होते हैंकुछ स्टॉक या शेयर  अच्छा रिटर्न भी देते हैं मगर यह सब कुछ तब होता है जब आप कंपनी को अच्छी तरीके से समझकर उसमें पैसा लगाते हैं वरना शेयर मार्केट में पैसा डूबने का ज्यादा चांस रहता है 

पेनी स्टॉक का दाम घटना और बड़ना 

 पेनी स्टॉक मार्केट में ट्रेडीग के लिए कम उपलब्ध होते हैं यानी इनकी लिक्विडिटी कम होती है जिन शेयरों की लिक्विडिटी कम होती है उनके दाम आसानी से घटाएं या बढ़ाएं जा सकते हैं क्योंकि इन शहरों का मार्केट कैप भी कम होता है और शेयर भी कम है तो कोई भी खरीद कर दाम को बढ़ा सकता है और फिर बेच कर निकल सकता है और आपका पैसा फंस सकता है 

पेनी स्टॉक में निवेश कैसे करे 

अगर आप लंबे समय तक पैसा लगाने का सोच रहे हैं तो पेनी स्टॉक्स वही पैसा डालें जिनका घाटा अब बर्दाश्त करें एक साथ पूरा पैसा कभी न लगाएं कुछ पैसा बड़े स्टॉक्स में लगाने के बाद कुछ पैसा ही पेनी स्टॉक में डालें क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जो घाटा उठाने की स्थिति में नहीं होंगे इन लोगों को बहुत ही समझदारी के साथ कंपनी को पूरा जान पर रख कर उसका पूरा ब्योरा जानने के बाद ही उसमें निवेश करें क्योंकि शेयर बाजार में लगाया गया पैसा जोखिमों के अधीन होता है या ऐसे कहिए जोखिम से भरा हुआ होता है 

 पेनी स्टॉक बहोत कम दाम के होते हैं ₹1 ₹2 ₹10 और बाकी सारे मल्टीबैगर शेयर के दाम ज्यादा होते है जैसे 150 200 ₹250 रुपया 1000 और भी जाता 10,000 50,000 लोगों को लगता है अगर ₹2 वाला शेयर हम ज्यादा अमाउंट में खरीद लेंगे और ये ₹4 भी हुआ तो हमे ज्यादा प्रॉफिट मिल जाएगा और हम ज्यादा पैसा कमा लेंगे लेकिन होता है कभी कभी इसका उल्टा है हम लोग जो पूंजी लगाए रहते हैं वो भी फंस जाती है क्योंकि पेनी स्टॉक ज्यादातर ऑपरेटर या किसी पूँजीपति के हाथों घटा या बढ़ा है जा सकता है जबकि बड़ी कंपनियों के शेयरों में ऐसा नहीं होता हालांकि उनमें भी रिस्क होता है लेकिन इतना नहीं 

अगर आप को मुनाफा हो रहा है तो तुरंत बेच दे 

अगर आपने पैनी स्टॉक में निवेश किया है और आपको लग रहा है की प्रॉफिट हो रहा है तो निकल लेना चाहिये अगर आपने होल्ड करने के इरादे से लिया है तो फिर आगे तक इंतजार करना चाहिए लेकिन आप यदि प्रतिदिन के ट्रेडर है तो आपको शेयर बेचकर निकल जाना चाहिए खैर शेयर बाजार तो अनिश्चितताओं से भरा हुआ ही है इसलिए पक्का पक्का से कुछ नहीं कहा जा सकता की आगे क्या हो सकता है

कुछ पेनी स्टॉक के बारे में 

कंपनी का नाम           शेयर प्राइस           मार्केट कैप

Suzlon energy   8.60 Rupees       8420 cr.

South Indian।         8.20 Rupees।            1720 cr.

Bank limited

Jai Prakash Power       8.10 Rupees       5550 cr.

ventures Limited

Jct Limited               3.54 Rupees            309 cr.

Shree Global Tradefin Lt 5.42 Rupees 689 cr.

Manglam industrial  4.84 Rupees            465 cr.

finance Ltd

Syncom                        8.69 Rupees            816cr

 formulations (India) ltd .


पेनी स्टॉक इतने चर्चित क्यों होते है 

पेनी स्टॉक चर्चित या पॉपुलर नहीं होते हैं इनको जबरदस्ती या यों कहें प्रचार करके पॉपुलर किया है अगर कोई ऑपरेटर या ज्यादा पैसे वाला इंसान चाहें तो किसी शहर को प्रसिद्धि दिला सकता है ये लोग जबर जस्ती लोगों को बोल बोल कर शेयर खरीदने की राय देते हैं और फिर जब उसका कीमत बढ़ जाता है तो अपने द्वारा खरीदे गए सारे शेयर बेचकर निकल लेते हैं और उस शहर में बहुत बड़ी गिरावट हो जाती है और अपना शेयर बेच भी नहीं पाते अतः जब आप इन्वेस्टमेंट करें बहुत सोच विचार  कर करें 

पेनी स्टॉक के फायदे

अगर ये शेयर आगे बढ़ते है तो पैसा लगाने वाला खूब पैसा बटोर लेता है बर्सते आप पहले ये पता कर ले कोई स्टॉक पेनी क्यों हो गया है अगर कंपनी का परफॉर्मेंस अच्छा है तो ये आप के हजार को लाख और लाख को करोड़ भी बना सकती है क्यों की ये छोटे शेयर अगर दोगुने भी हो गए तो आप का इन्वेस्टमेंट डबल हो जाएगा और आप खूब पैसा कमाए 

पेनी स्टॉक के नुकसान

पेनी स्टॉक के जो फायदे है वैसे ही इसके नुकसान है क्यों जैसा आप ऊपर पढ़ चुके पेनी स्टॉक का दाम कम होता है तो आसानी से कोई  इसका दाम घटा या बड़ा सकते है और आप को निवेश किए रकम पे काफी नुकसान हो सकता है 

बाकी आप अपने स्वविवेक के आधार पर निवेश कर सकते है क्यों की शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है 

आप को हमारा ब्लॉग कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं आप के प्रतिक्रिया से हमे सुधार करने का मौका मिलता है  

धन्यवाद 

आप यह भी देख सकते हैं  Share Market , SEBI

Comments

Popular posts from this blog

Laal Bahadur Shastri : लाल बहादुर शास्त्री आइए जानते है भारत के दितीय लेकिन अदितीय प्रधान मंत्री के बारे में

लाल बहादुर शास्त्री लाल बहादुर शास्त्री आजाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे शान्त स्वभाव के दिखाने वाले शास्त्री जी अंदर से उतने ही मजबूत थे वो जब कोई निर्णय ले लेते तो उस पर अडिग रहते थे उनके कार्यकाल में ही भारत ने पाकिस्तान को जंग में हरा दिया था उनका दिया नारा जय जवान जय किसान  देश वासियों को देश भक्ति की भावना से भर दिया था नतीजा भारत ने 1965 के युद्ध में हरा दिया था और खुद पाकिस्तान ने भी ये नही सोचा था की वो हार जाएगा क्यों की उससे पहले चीन ने 1962 में भारत को हराया था  तो आइए जानते है भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म, परिवार , बच्चे,  , स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने और प्रधान मंत्री बनने और पाकिस्तान को हराने की कहानी हमारे ब्लॉग पोस्ट में तो आइए जानते है  जन्म   श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को   वाराणसी से  16 किलोमीटर   दूर , मुगलसराय में हुआ था। उनके पिता मुंशी शारदा प्रसाद श्रीवास्तव  एक स्कूल शिक्षक थे। और माता राम दुलारी गृहणी थी , जब लाल बहादुर शास्त्री केवल डेढ़ वर्ष ...

Natarajan Chandrasekaran CEO of Tata group न. चंद्रशेखरन की सैलरी कितनी है

Natarajan Chandrasekaran नटराजन चंद्रशेखरन  आज हम आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में टाटा ग्रुप के चैयरमैन न. चंद्रशेखरन के बारे में बता रहे है तो आइए जानते है कौन है न.  चंद्रशेखरन Natarajan Chandrasekaran और क्या करते है टाटा ग्रुप में मेरे इस पोस्ट में  प्रारंभिक जीवन और शिक्षा  early life and education टाटा ग्रुप के चेयरमैन Natarajan Chandrasekaran  न. चंद्रशेखरन का जन्म वर्ष 1963 में तमिलनाडु राज्य में नमक्कल के नजदीक स्थित मोहनुर में एक किसान परिवार में हुआ था.एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं ।चंद्रशेखरन की प्राथमिक शिक्षा तमिल मीडियम स्कूल में हुई और वह अपने दो भाइयों के साथ मोहनूर नाम के गांव में 3 किमी पैदल चलकर स्कूल जाया करते थे। उनको फिर प्राथमिक शिक्षा के बाद प्रोग्रामिंग में लगाव हो गया और फिर   प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात चंद्रशेखरन ने कोयम्बटूर स्थित कोयम्बटूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नामांकन कराया और यहां से एप्लाइड साइंस में स्नातक की डिग्री हासिल किया. तत्पश्चात वे त्रिची (वर्तमान में तिरुचिराप्पली) स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ...

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा ज...