Skip to main content

Posts

Showing posts with the label TATA Steel

टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज टीसीएस : टीसीएस कंपनी का मालिक कौन है ?

टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज लिमिटेड टीसीएस आपने TCS  टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड के बारे में तो सुना ही होगा उसको शॉर्ट फॉर्म में टीसीएस भी कहते है टीसीएस भारत बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनी है हमारे ब्लॉग पोस्ट में हम आज हम बात करेंगे टीसीएस के बारे में कैसे हुई टीसीएस की स्थापना शुरू में क्या था इसका नाम क्या काम करती है ये सारी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में प्रदान करेंगे आइए जानते हैं टीसीएस के बारे में विस्तार से टीसीएस भारत की एक बहुराष्ट्रीय इनफॉर्मेशन टेक्नोलोजी (IT) सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनी है जिसकी स्थापना 1 अप्रैल 1968 में हुई थी । शुरू में इसका नाम टाटा कंप्यूटर सेंटर था और ये। टाटा ग्रुप की अन्य कंपनियों को नेटवर्किंग और कंप्यूटर सेवाएं प्रदान करती थी जल्द ही इसका कार्य बड़ने लगा तो टाटा ग्रुप ने इलेट्रिकल इंजीनियर फकीर चंद कोहली टाटा कंप्यूटर सेंटर का का जनरल मैनेजर बनाया गया और टाटा कंप्यूटर सेंटर सफलता की ऊंचाई पाती गई कुछ समय पश्चात कंपनी का नाम बदल कर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज टीसीएस कर दिया गया ।  टीसीएस के मालिक कौन है ? टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज टाटा ग्रुप की सब्सिडि

Ratan Tata : रतन टाटा आइए जानते है टाटा ग्रुप के चेयर मैन रतन टाटा के बारे में

रतन टाटा रतन टाटा उद्योग की दुनिया में एक बड़ा नाम है आज के समय में कौन है जिसने टाटा ग्रुप के चेयरपर्सन रतन टाटा का नाम न सुना मुझे लगता है भारत में सारे लोगो ने टाटा ग्रुप का प्रॉडक्ट तो यूज़ किया ही होगा क्योंकि टाटा ग्रुप करीब करीब 100 कंपनियों का ग्रुप है जो चाय से लेकर हवाई जहाज तक बनाते और चलाते हैं टाटा ग्रुप को इस उचाई पर ले जाने का श्रेय जिंस व्यक्ति को जाता है उनका नाम रतन टाटा हैं टाटा ग्रुप का अध्यक्ष रहते उन्होंने टाटा ग्रुप को एक नई उचाई पर पहुंचाया कई सारे अधिग्रहण किए टाटा ग्रुप को एक प्रतिष्ठित उद्योग रूप के रूप में सबके सामने रखा रतन टाटा जी के काम करने का अंदाज बहुत निराला है आइए जानते हैं रतन टाटा जी के जीवन के बारे में इस पोस्ट में उनकी शिक्षा दीक्षा उनके काम करने का तरीका नेट वर्थ मिले हुए सम्मान शादी के बारे में  जन्म  रतन टाटा जी का जन्म 28 दिसंबर 1937 को गुजरात के सूरत शहर में हुआ इनके पिता का नाम नवल टाटा और माता का नाम सोनू टाटा है जिनको बचपन में नवजबाई टाटा ने गोद ले लिया था जब उनके पति रतनजी टाटा के मृत्यु के बाद वो अकेली पड़ गई थी तब उन्होंने रतन टाटा क