Skip to main content

टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज टीसीएस : टीसीएस कंपनी का मालिक कौन है ?

टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज लिमिटेड टीसीएस

आपने TCS टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड के बारे में तो सुना ही होगा उसको शॉर्ट फॉर्म में टीसीएस भी कहते है टीसीएस भारत बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनी है हमारे ब्लॉग पोस्ट में हम आज हम बात करेंगे टीसीएस के बारे में कैसे हुई टीसीएस की स्थापना शुरू में क्या था इसका नाम क्या काम करती है ये सारी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में प्रदान करेंगे आइए जानते हैं टीसीएस के बारे में विस्तार से

टीसीएस भारत की एक बहुराष्ट्रीय इनफॉर्मेशन टेक्नोलोजी (IT) सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनी है जिसकी स्थापना 1 अप्रैल 1968 में हुई थी । शुरू में इसका नाम टाटा कंप्यूटर सेंटर था और ये। टाटा ग्रुप की अन्य कंपनियों को नेटवर्किंग और कंप्यूटर सेवाएं प्रदान करती थी जल्द ही इसका कार्य बड़ने लगा तो टाटा ग्रुप ने इलेट्रिकल इंजीनियर फकीर चंद कोहली टाटा कंप्यूटर सेंटर का का जनरल मैनेजर बनाया गया और टाटा कंप्यूटर सेंटर सफलता की ऊंचाई पाती गई कुछ समय पश्चात कंपनी का नाम बदल कर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज टीसीएस कर दिया गया । 

टाटाकंसलटेंसीसर्विसेजटीसीएस


टीसीएस के मालिक कौन है ?

टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज टाटा ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी है टाटा ग्रुप की स्थापना 1868 में हुई थीं और यह ग्रुप वर्तमान में विश्व के कई देशों में अपना कारोबार करती हैं । टाटा ग्रुप आज साफ्टवेयर से लेकर नमक के कारोबार में है ग्रुप का पूरी दुनिया में सबसे बड़ा स्टील उत्पादक और सबसे बड़ा चाय उत्पादक ग्रुप के पास हवाई जहाज से लेकर होटल तक तक के कारोबार है।

टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज लिमिटेड का सफरनामा 

टाटा ग्रुप ने टाटा कंप्यूटर सर्विसेज के रूप में 1968 में की थीं और जल्द ही उचाइयो को चुने लगी और इसका नाम टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज कर दिया गया

टीसीएस ने अपना पहला सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट प्रोजेक्ट 1974 में आरम्भ किया था व इस प्रोजेक्ट को टीसीएस मुंबई महाराष्ट्र में ICL1903 कंप्यूटर पर अंजाम दिया था भारतीय सॉफ्टवेर उद्योग के साल 1980 कुल सॉफ्टवेयर निर्यात में ६३% योगदान टीसीएस और उसकी एक सहयोगी फर्म ने दिया, 19800के साल में अन्य कंपनियों की निर्यात में हिस्सेदारी मात्र 40 लाख डॉलर थी। टीसीएस ने सान्ताक्रुज़ इलेक्ट्रोनिक्स एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग ज़ोन, मुम्बई में 1984 में अपना एक दफ्तर स्थापित किया। टीसीएस कंपनी के कारोबार में 1990 में भारी बढ़ोतरी हुई थी जिसकी बदौलत इस कंपनी ने उस समय बहुत बड़ी भर्ती निकाली थी जो टीसीएस के अलग अलग बहुत सारे पदो को भरने के लिए थी 1990 के साल में इसके व्यापार में खूब वृद्धि हुई कुछ ही वर्षो में यह कंपनी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी बनकर उभरी । टीसीएस 25 अगस्त 2004 में टीसीएस शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो गई और उस समय टीसीएस का 4713 करोड़ रुपए साइज का आईपीओ भारतीय शेयर बाजार का सबसे बड़ा आईपीओ था ।

2007 में, इसे एशिया की सबसे बड़ी सूचना प्रोद्योगिकी कंपनी आँका गया। भारतीय आई टी कंपनियों की तुलना में टीसीएस के पास सबसे अधिक कर्मचारी कार्यरत है ।

फाइनेंशियल ईयर 2009-10 में टीसीएस का मुनाफा 33.19% बढ़कर 7,000.64 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी की आमदनी करीब 8% बढ़कर 30,028.92 करोड़ रुपये हो गयी। अप्रैल 2018 में, टीसीएस बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में अपनी एम-कैप 6,79,332.81 करोड़ रुपये (102.6 अरब डॉलर) के बाद 100 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण करने वाली पहली भारतीय सुचना प्रोद्योगिकी कंपनी बन गई जोकि आगे भी इतिहास बनाने तक जारी रहा।

8 अक्टूबर 2020  को मार्केट कैपिटलाइज़ेशन में एक्सेंचर को  पीछे छोड़कर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस कंपनी दुनिया की सबसे मूलयवान कंपनी बन गयी थी व इसके बाद 25 जनवरी 2021 को टीसीएस कंपनी ने वापिस एक्सेंचर को पीछे छोड़कर भारत की सबसे मूलयवान कंपनी बन गयी है व 25 जनवरी 2021 को इतिहास रचते हुए 12.55 लाख करोड़ रूपए के मार्किट कैंप के साथ भारत की सबसे बड़ी रिलायंस इंडस्ट्रीज को भी पीछे छोड़ दिया है और आज सबसे बड़ी आईटी कंपनी है ।

यह भारत सरकार को भी अपनी सेवाए देती है टीसीएस ने e-गवर्नेंस प्रोजेक्ट को मिशन के तौर पर लॉन्च किया है। एम् सी ए -२१ को भारत सरकार के कारपोरेट मामलों के मंत्रालय हेतु बनाया गया है। टीसीएस ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए एक स्वचालित सोल्यूशन भी बनाया है, जो भ्रष्टाचार को कम करता है और मजदूरों को लाभ पहुंचता है ।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस TCS नेशनल स्किल्स रजिस्ट्री (NSR) का हिस्सा है, जो की भारत की आई टी सेवाओं और बी पी ओ कंपनियों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का डाटा बेस है। NSR का उद्देश्य है की आई टी तथा बी पी ओ उद्योग में भर्ती को बेहतर बनाना, जिस से की विश्व में भारत को प्रतिस्पर्धात्मक लाभ बना रहे और काम भीं सुमगाता से हो।

टीसीएस प्रोडक्ट और सेवा

टीसीएस के उत्पाद

१. टीसीएस बैंक्स

२. टीसीएस प्रौद्योगिकी उत्पाद

३. टीसीएस मास्टरक्राफ्ट

टीसीएस की सेवा

इंजीनियरिंग और औद्योगिक सेवा

• अनुप्रयोग विकास औबिजनेस प्रोसेस आउटसोर्स

• आश्वासन सेवाएं

• आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर सेवा

• बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग

• व्यापारिक इन्टैलिजेन्स

• संपत्ति लिवरिजड समाधान

• परामर्श

टीसीएस के कार्यालय कहा कहा है ?

भारत में

भारतीय शहरों में स्थित हैं: जमशेदपुर, कोच्ची, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नोएडा, पुणे , अहमदाबाद, बंगलोर, वडोदरा, भुवनेश्वर, चेन्नई, कोयम्बटूर, दिल्ली, गांधीनगर, गोवा, गुडगाँव, हैदराबाद तिरुवनंतपुरम , वाराणसी में है

भारत से बाहर

यूरोप में

लन्दन के ग्रॉसवेनर स्क्वायर स्थित टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का ऑफिस है ।

बेल्जियम , डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, हंगरी, आइसलैंड, आयरलैण्ड (Ireland), इटली, लक्ज़मबर्ग, नीदरलैंड, नोर्वे, पुर्तगाल, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, युनाईटेड किंगडम

उत्तरी अमरीका 

कनाडा, मेक्सिको, संयुक्त राज्य अमरीका

दक्षिण अमेरिका

अर्जेंटीना, ब्राज़ील, चिली, कोलम्बिया, इक्वाडोर, उरुग्वे

अफ्रीका  दक्षिण अफ्रीका

एशिया महाद्वीप में : 

बहरीन, चीन, इंडोनेशिया, इस्राईल, जापान, मलेशिया, सऊदी अरब, सिंगापूर, दक्षिण कोरिया, ताइवान, थाईलैंड, यू.ए.ई.

ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप

आज के समय में टीसीएस ग्लोबली बहुत बड़ी कम्पनी है और टाटा ग्रुप की है तो इसका स्थान बहुत ऊंचा हो गया है ।

रोजगार एवं कर्मचारियों की संख्या

टीसीएस भारत में प्राइवेट सेक्टर में बड़ीरोजगार एवं कर्मचारियों की संख्या रोजगार देने वाली भी सबसे बड़ी कंपनी हैं। और यह इंडियन रेलवे,इंडियन आर्मी,इंडियन पोस्ट के बाद भारत की चौथी सबसे बड़ी रोजगार देने वाली कंपनी बन गयी है , जिसने बहुत रोजगार पैदा किया और दिया है ।

08 जुलाई 2021 में टीसीएस ने पांच लाख कर्मचारियों को नौकरी देने का आंकड़ा पार कर लिया हैं, जिसमें 21,282 विदेशी कर्मचारियों को भी नौकरी दी गई है ।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर

Q1-TCS की शुरुआत कब हुई?

Ans- TCS की शुरुआत 1 April 1968 में हुई थी।

Q2- टीसीएस का मालिक कौन है?

Ans -टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज लिमिटेड टीसीएस टाटा ग्रुप के अधीन कंपनी है इसका मालिक टाटा ग्रुप है।

Q3- TCS का फुल फॉर्म क्या है  ?

Ans- टीसीएस का फुल फॉर्म Tata Consultancy Services है।

Q4- भारत में टीसीएस कहाँ कहाँ है ?

Ans- भारत में टीसीएस का कार्यालय अहमदाबाद, बंगलुरु, बड़ौदा, भुबनेश्वर, चेन्नई, coibatore ,दिल्ली,गांधीनगर, गोवा, गुरुग्राम, गुवाहाटी ,हैदराबाद, भोपाल, इंदौर, जमशेदपुर, कल्यान ,ठाणे,कोच्ची,कलकत्ता,लखनऊ,नई दिल्ली,मुंबई,नागपुर,नोएडा,नासिक,पटना,पुणे,थिरुवनंतपुरम और वाराणसी में है

Q5- टाटा ग्रुप की स्थापना कब हुई थी ?

Ans- टाटा ग्रुप की स्थापना 1949 में हुई थीं।

आपको हमने इस पोस्ट में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के बारे बताने की कोशिश की है आप को हमारा ब्लॉग कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं आप के विचार हमको अच्छा करने को प्रेरित करते है आप हमे मेल भी कर सकते है आप अपने विचारो से हमें अवगत कराए ।

आप यह भी पढ़ सकते हैं Ratan Tata 

Comments

Popular posts from this blog

Nobel Prize : नोबेल पुरस्कार क्यों और कब दिए जाते है और क्या होता है नोबेल पुरस्कार

Nobel Prize  नोबेल पुरस्कारों 2022 (nobel prize 2022)की घोसणा हो चुकी है हर साल नोबेल पुरस्कार अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालो को नोबेल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है तो आपके मन में भी आता होगा क्या होता है नोबेल पुरस्कार तो आइए जानते है नोबेल पुरस्कार क्या होता है कब शुरु किया गया था कब वितरित होता है नोबेल पुरस्कार नोबेल पुरस्कार हर  साल 6 श्रेणि में नोबेल पुरस्कार दिए जाते है पहले पांच श्रेणी में ही नोबेल पुरस्कार दिए जाते थे बाद में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 1968 में, स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबेल पुरस्कार में  जोड़ा था । स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में साल 1901 से हर साल नोबेल फाउंडेशन द्वारा असाधारण कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया जाता है. नोबेल पुरस्कार छह अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाता है और हर नोबेल पुरस्कार एक अलग समिति द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल पुरस्कार को विश्व में बौद्धिक उपलब्धि के लिये दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो स्वीडिश ...

Laal Bahadur Shastri : लाल बहादुर शास्त्री आइए जानते है भारत के दितीय लेकिन अदितीय प्रधान मंत्री के बारे में

लाल बहादुर शास्त्री लाल बहादुर शास्त्री आजाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे शान्त स्वभाव के दिखाने वाले शास्त्री जी अंदर से उतने ही मजबूत थे वो जब कोई निर्णय ले लेते तो उस पर अडिग रहते थे उनके कार्यकाल में ही भारत ने पाकिस्तान को जंग में हरा दिया था उनका दिया नारा जय जवान जय किसान  देश वासियों को देश भक्ति की भावना से भर दिया था नतीजा भारत ने 1965 के युद्ध में हरा दिया था और खुद पाकिस्तान ने भी ये नही सोचा था की वो हार जाएगा क्यों की उससे पहले चीन ने 1962 में भारत को हराया था  तो आइए जानते है भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म, परिवार , बच्चे,  , स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने और प्रधान मंत्री बनने और पाकिस्तान को हराने की कहानी हमारे ब्लॉग पोस्ट में तो आइए जानते है  जन्म   श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को   वाराणसी से  16 किलोमीटर   दूर , मुगलसराय में हुआ था। उनके पिता मुंशी शारदा प्रसाद श्रीवास्तव  एक स्कूल शिक्षक थे। और माता राम दुलारी गृहणी थी , जब लाल बहादुर शास्त्री केवल डेढ़ वर्ष ...

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा ज...