Skip to main content

Seven(7) Important Social Media Application।सोशल मीडिया क्या है और इसके क्या फायदे हैं?

आज के समय में कोई भी व्यक्ति बिना सोशल मीडिया इस्तेमाल किए बिना नहीं रह सकता है ये सबकी जरूरत है आज का हमारा पोस्ट ऐसे ही कुछ वेबसाइट के बारे में है जो हम रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं जिन के बिना हमारा काम आज के समय में नही चल सकता है तो आइए जानते है वो Seven(#7) Important Social Media Application।सोशल मीडिया क्या है और इसके क्या फायदे हैं? के बारे में विस्तार से।


आज के समय में हर कोई अपना समय ऑनलाइन किसी एप्लीकेशन पे गुजारता है,तो आज जानते है वो सात जरूरी सोशल मीडिया एप्लीकेशन जो आज के समय में बहुत जरूरी है।


seven-important-social-media-application




Seven(#7) Important Social Media Application 


सोशल मिडिया ऐप आप और हम रोज़ ही कुछ ना कुछ चेक करते है पोस्ट करते है अपने लोगो से बात करते हैं कनेक्ट होते हैं आज के समय में इस इंटरनेट की आभासी दुनिया में कुछ ऐसे ऐप्स हैं जो हमारे लिए रोज़ जरूरी होते जा रहे है।


और social media app हमारे लिए बहुत जरूरी है हमरोज इन पर निर्भर है सारे पलों का प्रयोग करते हैं कुछ तो सर्च करते हैं कुछ तो जरूर खोलते हैं  आइए  मेरे इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानते हैं सोशल मीडिया एप्स जो हमारे लिए आज के समय में बहुत जरूरी है तो आइये जानते हैं ऐसा ही कुछ एस के बारे में जो हमारी दिनचर्या का हिस्सा है आप मे से बहुत सारे लोग इन एप के बारे में जानते होंगे और बहुत सारे लोग नहीं जानते होंगे उनके लिए हम बताने जा रहे हैं।


फेसबुक। Facebook 


सबसे ज्यादा यूज की जाने वाली एप्लिकेशन है फेसबुक फेसबुक की स्थापना 2004 में मार्क जुकेरबर्ग ने अपने दो दोस्तो के साथ मिलकर की थी  तब इसका नाम द फेसबुक था फेसबुक में आप प्रोफाइल बना सकते है ।
अपने दोस्त बना सकते है आप इसमें वीडियो शेयर कर सकते है।

फेसबुक मेरे हिसाब से आज के समय में सबसे जरूरी ऐप्लिकेशन जो हर किसी के फ़ोन में होती है अपने से जुड़ने के लिए वो फेसबुक है हम रोज़ एक न एक बार जरूर फेसबुक ओपन करते हैं ये देखने के लिए हमारे चिरपरिचित लोग क्या कर रहे हैं कहाँ घूम रहे हैं क्या खा रहे है क्या पी रहे हैं क्योंकि सारे लोग आज स्टेटस फेसबुक पे डालते हैं पोस्ट डालते हैं कहाँ घूम रहे हैं क्या कर रहे हैं ये अपने लोगो से जुड़ने का बहुत अच्छा माध्यम है।


मेरे व्यक्तिगत हिसाब से सभी का फेसबुक पे अकाउंट होना चाहिए ताकि वो अपने लोगों से जुड़े रहे ये पुराने दोस्तों से मिलाने में काफी कारगर है ये  मुझे समझ में आता है मैं खुद अपने कई दोस्तों से कई साल बाद फेसबुक पे ही जुड़ा हूँ और उनका हालचाल मिल जाता है यह बहुत अच्छा माध्यम है सोशल मीडिया का जो आपको अपनों से कनेक्ट कर आता है मेरे हिसाब से आपका फेसबुक पे अकाउंट जरूर होना चाहिए।


व्हाट्सएप। what's app 


व्हाट्सएप फेसबुक या मेटा का ही दूसरा प्रॉडक्ट है जो मेरे हिसाब से सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला है आज के डेट में कई लाख मैसेज रोज़ भेजे जाते हैं।


वीडियो संदेश ऑडियो संदेश स्टेटस के रूप में या किसी भी काम के व्यवसाय के लिए आज मेरे हिसाब से वॉट्सएप हर फ़ोन में जरूर इंस्टॉल  होगा या होना चाहिए मुझे नहीं लगता कि किसी के पास स्मार्टफोन है और उसमें व्हाट्सएप न हो ये भी एक बहुत ही काम का ऐप्लिकेशन है। 


जो धीरे धीरे बहुत ही लोकप्रिय हो गया है और सभी को अपनों से जोड़ने में तो कारगर है ही है और आप इसे पैसे भेजने अपने व्यवसाय का प्रचार करने, चीजों को जल्द ही एक दूसरे से कनेक्ट कराने में व्हाट्सएप का बहुत योगदान है हम सब को व्हाट्सएप का प्रयोग करना चाहिए लेकिन कोई भ्रामक जानकारी नहीं फैलानी चाहिए सिर्फ वही जानकारी शेयर करनी चाहिए जिसके बारे में हम आश्वस्त हैं ये 100% सही जानकारी है अगर इसके अलावा हम कुछ इस पे डाल रहे हैं तो इससे माहौल बिगाड़ने का और भी बहुत सारे लड़ाई झगड़े होने का खतरा रहता है तो इस हिसाब से व्हाट्सएप का प्रयोग हमें बहुत सोच समझ के करना चाहिए हाँ आपने काम में हम को इसका पूरा का पूरा उपयोग करना हर तरह से लोगों के फायदे के लिए है।


आप इसपे कोई डॉक्यूमेंट शेयर कर सकेंगे किसी को पैसा भेज सकते हैं वीडियो भेज सकते हैं लोकेशन भेज सकते हैं या आपको बहुत तरह की सुविधाएं देता है ग्रुप चैट का ग्रुप वीडियो कॉल के लाइव रूम के हर तरीके से एक कारगर हैं फेसबुक का यह मेटा द्वारा चलाया जाने वाला ये सबसे अच्छा प्रॉडक्ट मुझे लगता है व्हाट्सएप ये तो उसका ना अभी सबसे अच्छा लगता है।


ट्विटर ।Twitter 


ट्विटर मतलब चहचहाना ट्विटर भी इसीलिए प्रसिद्ध हो रहा है आपको 140 शब्दों में चहचहाने के लिए पूर्ण आजादी जो भी आपके मन में विचार हो आप इसपे अकाउंट बनाएँ और चचहाइए चाहिए अपने मन की आवाज़ को दुनिया से रूबरू कराइए ऑफिस की बाते  कुछ भी शेरो शायरी न्यूज़ ज्ञान की बात अपनी बात कोई सी बात रख सकते हैं।


ट्विटर पर बहुत सारे लोग है ढेर सारे लोग हैं बहुत से सेलिब्रिटी है कई लेखक है उद्योगपति है आप उनके विचारों को जान सकते हैं और आप उनसे अपने विचारों को शेयर कर सकते हैं यह ऐप हमारे रोज़ देखे जाने वाले प्लेटफार्म की श्रेणी में शामिल हो सकता है हो सकता है।


क्यों कि बहुत सारे लोग रोज़ इसका इस्तेमाल करते हैं अपने ज्ञान को फैलाने के लिए अपनी बातों को रखने के लिये दुनिया के बहुत सारे उद्योगपतियों नेताओं प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल किया जाने सोशल नेटवर्किंग साइट है जहाँ आप अपने चहेते कलाकारों से राजनीतिज्ञों से सीधे जुड़ सकते हैं और उनके मन की बात या उनके द्वारा कही जाती बातों को पता कर सकते हैं तो मेरे हिसाब से हर स्मार्ट फ़ोन में इस ऐप का होना जरूरी है ताकि आपके चहेते लोग क्या कर रहे हैं आपको पता होना चाहिए।


यूट्यूब। YouTube 


यूट्यूब मेरे हिसाब से पहले पायदान पर होना चाहिए मगर मैं अपनी दिनचर्या के हिसाब से इसको चौथे पायदान पर रख रहा हूँ क्योंकि मैं उठने के बाद सबसे पहले फेसबुक चलाता हूँ उसके बाद  व्हाट्स ऐप फिर ट्विटर में जाता हूँ तो उसी हिसाब से मैंने इसको चौथे पायदान पर रखा है आप अपने हिसाब से इसको किसी भी नंबर दे सकते हैं लेकिन यह मेरे हिसाब से सबसे जरूरी चीज़ है आपको दुनियाभर की नॉलेज यहां मिल जाएगी ठेर सारे कंटेंट ढेर सारे वीडियो और हर टॉपिक से रिलेटेड आपको केवल आप टॉपिक यहां टाइप करें इससे रिलेटेड नॉलेज आपको मिल जाएगी।


ये दुनिया की सबसे अच्छी सोशल साइट में मैं गिनता हूँ इसको क्योंकि इससे आप खुद स्वयं से सेल्फ लर्निंग जीसको बोलते है उसके द्वारा आप सब चीज़ सीख सकते हैं ये आपकी बहुत काम का है इसको आप जरूर रखिए अपने फ़ोन से और बट इसका इस्तेमाल कीजिए लेकिन ज्ञान बढ़ाने हाँ अगर फालतू की चीजों के लिए करते हैं तो फिर उसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार हैं हर चीजें अच्छे ज्ञान के अर्जित करने के लिए होती है।


आजकल तो इसका भी बाजार करोड़ा का हो गया है लेकिन लोक तरह तरह के वीडियो डाल रहे हैं और थोड़ा यूट्यूब को भी ध्यान देना चाहिए कौनसी साइट को आगे बढ़ाएं कौन सी को नहीं लाइक कमेंट के बेसिस पे किसी को आगे बढ़ाना सही नहीं है लेकिन फिर भी यह दुनिया की सबसे यहाँ पे आपको सबसे ज्यादा एजुकेशनल मोटिवेशन लर्निंग बच्चों के लिए ढेर सारे चीजें है तो ये मेरे हिसाब से चार नंबर पे सबसे अच्छा ऐप है आप  यहाँ पे आप अपनी वीडियो या कंटेंट डालकर भी पैसे कमा सकते है बस यूट्यूब पर अकाउंट बनाइये और अपनी वीडियो डालना शुरू कीजिये जैसे जैसे आप के फॉलोवर बडेंगे आप की कमाई भी बढ़ेगी।

 

इंस्टाग्राम। Instagram 


ये मेरा द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला पांचवें नंबर का सबसे अच्छा ऐप है बहुत सारे लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं इससे लोग आजकल पैसे भी कमा रहे हैं आप लोग इसपे रील बना सकते हैं अपने मन की बात कर सकते हैं बहुत सारे थीम्स बहुत सारी चीजे ऐप में  खुद एडेड है आप उन का उपयोग करके अपने मन की बात ला सकते हैं वीडियो के माध्यम से पिक्चर के माध्यम से कॉन्टेक्ट करें माध्यम से और बहुत सारे लोगों द्वारा यूज़ किया जाने वाला है बहुत ही अच्छा ऐप्प है ये भी फेसबुक या मेटा ग्रुप द्वारा ही संचालित हैं।


जिनके पहले से ही फेसबुक और वॉट्सऐप हैं उन्हीं का इंस्टाग्राम है पहले ये मैसेंजर के रूप में था लेकिन अब इन्हें बहुत सारी चीजें ऐड होती जा रही है इंस्टाग्राम  हिल्स जिसमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं  इसमें भी आपने चहेते लोगों को भालू कर सकते हैं और उनके द्वारा दी गई वीडियो कॉन्टेंट और जानकारीयों को देख सकते।


फेसबुक मैसेंजर ।Messenger 


फेसबुक मैसेंजर भी मेटा ग्रुप या फेसबुक का ही एक ऐप है जिससे आप लोगो से अपने लोगो मैसेज, वीडियो, और ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग ग्रुप चैट ग्रुप वीडियो कॉल आदि कर सकते है ये भी बहुत अच्छा आप है।


Quora


अगर आप को कुछ नया सीखना होता है तो या कुछ पूछना है कोई सवाल पूछना है तो quora सबसे बेस्ट है आप quora अपने वेबसाइट का यह अपने व्यापार का फ्री में विज्ञापन भी कर सकते हैं बहुत सारे लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली बहुत ही अच्छी सोशल मीडिया ऐप है हर लोगों को अपने जानकारी को बढ़ाने के लिए जानकारी पाने के लिए कोरां अकाउंट जरूर होना चाहिए।


सोशल मीडिया क्या है और इसके क्या फायदे हैं? 


आज के समय में आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत सारी चीजों में कर सकते है,आप इसके द्वारा अपने लोगो से जुड़ सकते है।


सोशल मीडिया द्वारा आप अपने लोगो को अपने बारे में बता सकतें है।


आप देश विदेश के लोगो से जुड़ सकते है,और उनके विचार को जान सकते है।


You tube द्वारा आप कोई भी चीज सिख सकते है,अपनी वीडियो शेयर कर सकते है।


आप कोई भी बिजनेस आज के समय में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बड़ा सकते हैं।

Conclusion 


आप ने इस पोस्ट में काम की सात वेबसाइट के बारे में जाना जिसका प्रयोग आप रोज करते है।

आज का हमारा पोस्ट Seven(#7) Important Social Media Application।सोशल मीडिया क्या है और इसके क्या फायदे हैं? आपको कैसा लगा आप कॉमेंट में जरूर बताएं आप के विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है।


Comments

Popular posts from this blog

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा जारी है और आज भी टैक्स वसूला ज

Nobel Prize : नोबेल पुरस्कार क्यों और कब दिए जाते है और क्या होता है नोबेल पुरस्कार

Nobel Prize  नोबेल पुरस्कारों 2022 (nobel prize 2022)की घोसणा हो चुकी है हर साल नोबेल पुरस्कार अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालो को नोबेल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है तो आपके मन में भी आता होगा क्या होता है नोबेल पुरस्कार तो आइए जानते है नोबेल पुरस्कार क्या होता है कब शुरु किया गया था कब वितरित होता है नोबेल पुरस्कार नोबेल पुरस्कार हर  साल 6 श्रेणि में नोबेल पुरस्कार दिए जाते है पहले पांच श्रेणी में ही नोबेल पुरस्कार दिए जाते थे बाद में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 1968 में, स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबेल पुरस्कार में  जोड़ा था । स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में साल 1901 से हर साल नोबेल फाउंडेशन द्वारा असाधारण कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया जाता है. नोबेल पुरस्कार छह अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाता है और हर नोबेल पुरस्कार एक अलग समिति द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल पुरस्कार को विश्व में बौद्धिक उपलब्धि के लिये दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो स्वीडिश आविष्कारक और उ

Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। फायदे, प्रकार sem और seo में क्या अंतर है

बढ़ते डिजिटलीकरण के इस दौर में मार्केटिंग भी अखबारों और टीवी से होते हुए इंटरनेट और सोशल मीडिया तक आ पहुंची है।और हर व्यवसाय और सर्विस प्रदाता की यही सोच रहती है की उसकी मार्केटिंग कैंपेन सबसे पहले पेज पर दिखे, बस इसी आगे और ऊपर आने की जरूरत ने जन्म दिया है सर्च इंजन मार्केटिंग को अगर आप सर्च इंजन मार्केटिंग (sem) को नही जानते तो हम इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताएंगे तो आइए देखते है मेरे पोस्ट को search engines marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग  हम सब ने अखबारों में टीवी पर ऐड देखा ही है रेडियो पर सुना है,पर अब मार्केटिंग कैंपियन इससे आगे निकल कर इंटरनेट पर आ गए है,और अपने टारगेट ऑडियंस और सर्च क्वेरी में सबसे ऊपर बने रहे के लिए वो सर्च इंजन मार्केटिंग का सहारा लेते है। और यही से सर्च इंजन मार्केटिंग का काम शुरू होता है तो सर्च इंजन मार्केटिंग एक तरीके से पैसे लेकर आपके ब्रांड या सर्विस की visibility को ऑनलाइन बढ़ाने की कोशिश करते है इसे paid marketing भी कहते है। सर्च इंजन मार