Skip to main content

Happy New Year 2023 Wishes । Happy New Year 2023 Quotes in Hindi । हैप्पी न्यू ईयर कोट्स हिंदी में जाने

शुभ कामना संदेश भेजे जाने का रिवाज बहुत प्राचीन है जब भी कोई त्योहार या पर्व आता है लोग एक दूसरे को संदेश भेजते है आज भी साल 2022 का आखिरी दिन है,और यह भी समाप्त होने वाला है Happy New Year Wishes in Hindi : साल 2022 समाप्त होगा और 2023 का आगमन कुछ घंटों में होने वाला है सारे लोग इस मौके का इंतजार कर रहे होते और खूब मस्ती करते है और एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं भेजते है सारे लोग कही न कही घूमने जाने का प्लान बनाते है लोग अपने दोस्तो ,परिवार,सहयोगियों, के साथ घूमते है।जैसे हि नए साल का आगमन होगा लोग अपनो को संदेश भेजेंगे हम आपके लिए लाए है कुछ चुनिंदा संदेश जो आप अपनी के साथ साझा कर सकते है और बना सकते है अपने नए साल को खास तो आइए देखते है मेरे इस पोस्ट में नए साल के कुछ खास संदेश मेरे इस पोस्ट में Happy New Year 2023 Wishes ।  Happy New Year 2023 Quotes in Hindi । हैप्पी न्यू ईयर कोट्स हिंदी में जाने 

HappyNewyearWishes




Happy New Year 2023 Wishes । Happy New Year 2023 Quotes in Hindi । हैप्पी न्यू ईयर कोट्स हिंदी में जाने 


आइए जानते है कुछ बेहतरीन नए साल के शुभकामना संदेश जो आप अपने प्रियजनों को भेज सकते है ।

 

  


Happy New Year 2023 Quotes in हिन्दी में जाने

ये है कुछ संदेश जिन्हे आप अपने दोस्तो और प्रियजनों को भेज सकते है ।


#हर दम खुशियां हो साथ

कभी दामन न हो खाली

हम सब की तरफ से

 हैप्पी न्यू ईयर 2023



कैलेंडर के साथ तारीखें बदलती है, वक्त नहीं, लेकिन, वक्त तब बदलता है जब इंसान बदलता है हैप्पी न्यू ईयर 2023


कोई हार गया  कोई जीत गया

ये साल भी आखिर बीत गया

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 


एक खामोश रात, ऊपर एक सितारा

आशा और प्यार का एक धन्य उपहार

आपको और आपके पूरे परिवार को,

Happy New Year in advance.



आओ नूतन वर्ष मनाओ.

नव पथ नव गति नव चाह लिए,

नव आशा का हर्ष मनाओ.

Happy New Year 2023।



Happy New Year Wishes in हिंदी 2023 | नव वर्ष हार्दिक शुभकामनाएं और सन्देश 2023


सच्चे दिल से न्यू ईयर मनाना

सबको अपनी ख़ुशी का हिस्सा बनाना

अपना पराया सब भुला कर दोस्तो 

दिल से सब को गले लगाना 

न्यू ईयर 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं


मुझको बदल रहे हो तुम , हर साल की तरह

और मैं भी जा रहा हूं, हर बार की तरह

अगर तुम भी जो कुछ न बदले, तो मेरा जाना फिजूल है,

अगर अब भी जो न समझे, तो मेरा आना फिजूल है, happy new year 


क्रिसमस के बधाई संदेश


Happy New Year Quotes 2023

अपने दिल को कल की आशाओं से और

अपने मन को कल की यादों से  भर दें

आपको न्यू ईयर की शुभकामनाएं,

 हैप्पी न्यू ईयर नया साल मुबारक 


फ़रिश्ता बनके कोई आएगा.

सारी उम्मीदे तुम्हारी, पूरी करके जायेगा

क्रिसमस के इस शुभ दिन पर

गिफ्ट खुशियों के दे जायेगा।।

 न्यू ईयर  की शुभकामनाएं 



दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ,

खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ,

नाम है मेरा SMS,

आपको "Happy New Year 2023" विश करने आया हूँ।हैप्पी न्यू ईयर 2023




हर दम खुशियां का हो साथ

कभी दामन न हो खाली

हम सब की तरफ से

HaPpY NeW YeaR 2023


.चुपके से आकर दिल  में उतर जाता है

नए साल का तराना लबो पे बिखर जाता है

बीता हुआ साल याद बनके रह जाता है

कुछ खट्टे कुछ मीठे बनकर साँसों में घुल जाता है

कुछ यूं चला नया साल का जादु  बस सोते जागते Happy New year2023।


Happy New Year wishes 2023

रौशन हैं सब इमारतें जैसे जन्नत ज़मीन पर पधारी है

कड़ाके की ठंड  है और बादल भी थोड़े भारी हैं

प्रभु यीशु के आगमन की हो गयी तैयारी है

हैप्पी न्यू ईयर 2023


हर साल आता है हर साल जाता है

इस आने वाले साल आपको वो सब मिले

जो आपका दिल चाहता है

 Happy New Year Dear 2023


मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया हैं

सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया हैं

दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना

तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया हैं

नव वर्ष 2023 की शुभकामनायें ।


एक और साल आयेगा, एक और साल गुजर जायेगा

क्या बदला ही है अबतक जो अब बदल जायेगा,

ख्वाहिश, अरमान और हसरतें तमाम लिये इन्सां

साल दर साल किसी ख़्बाव में उलढा नज़र आयेगा।।


आपकी आँखों में सजे जो भी सपने,

और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं है,

यह नया वर्ष 2023 उन्हें सच कर जाए,

यही है हमारी आपको  शुभकामनाएं है।


मैं चाहता हूँ कि आप अपने दिल   के

करीब के लोगों के साथ अपना समय

बिताएं एक अदभूत और अच्छे न्यू ईयर  की शुभकामनाएं दे ।

 हैप्पी न्यू ईयर 2023


हैप्पी न्यू ईयर 2023  हिंदी में,

जैसा कि यह नया साल आता है, अपने आस-पास प्रेरणा पाएं, और आप अपने भीतर से  प्रेरणा पाएं, जो आप हो सकते हैं।” -केट समर्स



कल को जाने दो। आज को एक नई शुरुआत होने दें और जो आप हो सकते हैं उसमें सर्वश्रेष्ठ बनें, और आप वहां पहुंचेंगे जहां परमेश्वर चाहता है कि आप हों happy new year 2023।


इस नए साल में..

जो चाहे तू वो तेरा हो,

हर दिन ख़ूबसूरत, और रातें रोशन हो,

कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,

नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार


नए साल की सुबह के साथ,

आपकी जिंदगी भी उजालों

से भर जाये यही दुआ करेंगे,

नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो!!!


आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने वो,

और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,

यह नया वर्ष उन्हे सच कर जाए,

आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाऍ!!

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाऍ!!


सोचा किसी अपने से बात करे,

अपने किसी खास को याद करे।

किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,

दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करे।


रात का चाँद सलाम करे आपको,

परियो की आवाज़ आदाब करे आपको।

सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा,

न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको।



नया साल आया बनके उजाले,

खुल जाये आप की किस्मत के ताले,

हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,

चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले.

हैप्पी न्यू ईयर 2023 in advance 



मिले आपको शुभ संदेश,

धरकर खुशियों का वेश।

पुराने साल को अलविदा हैं भाई

आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।



Happy New Year 2023 wishes in hindi 


गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है…

मुबारक हो आपको नया साल,

हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।

हैप्पी न्यू ईयर 2023


ज़िन्दगी का एक और साल पूरा हुआ


कहीं खुशिया थी तो कहीं गम साथ हुआ


कितना खुशनसीब हूँ मैं,

कुछ पुराने चेहरे साथ रहे

तो कुछ नए चेहरों का दीदार हुआ


किसी को हंसाया तो किसी को रुलाया,

तो कभी मैं भी इन सबसे रूबरू हुआ


ज़िन्दगी का एक और साल पूरा हुआ

कहीं खुशिया थी तो कहीं गम साथ हुआ


New Year wishes in Hindi 2023

आपको आशीर्वाद मिले भगवान गणेश से,

विद्या मिले मां सरस्वती जी से.

दौलत मिले माता लक्ष्मी जी से,

खुशियां मिले सब देवों से,

प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से.

Happy New Year 2023


सब लोग मानें आपको Dear,

आपक का हर दिन हो All Clear,

God आपको दे इस बार ज़बरदस्त  हैप्पी न्यू ईयर 2023

Happy New Year in Advance my friends 


एलोन मस्क का जीवन परिचय 


साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,

ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।

चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए

ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं हैप्पी न्यू ईयर ।


नये साल का करो स्वागत,

पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर,

इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.


गणेश हरैं सब विघ्न आपके.

लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ।

खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं

तरक्की हो दिन रात।

कान्हा आपको दें कामयाबी,

राधारानी दें आपको प्यार।

नव वर्ष यह सब दे आपको,

यही दुआ हैं मेरी आज नया साल मुबारक हो आपको।।


गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है….

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है 

मुबारक हो आपको नया साल….

हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है.

हैप्पी न्यू इयर2023



नया साल कोट्स

फूल बाग़ बहारे, तुम्हे मुबारक हो,

गगन के चाँद सितारे तुम्हे मुबारक हो।

जंहा भर की दुआएं और खुशिया तुमको मिले

इस नव वर्ष की फिजायें तुम्हे मुबारक हो।


नया साल का कोट्स हिंदी में

कोई हार गया कोई जीत गया,

ये साल भी आखिर बीत गया,

नव वर्ष की शुभकामनायें!


आशा है जीवन की छोटी छोटी खुशियों के

जश्न मनाने और

आनंद लेने का अवसर मिले।

नया साल मुबारक!


कहा गया है की विश्वास,

सब चीजो को संभव बना देता है,

और प्यार सभी चीजो को सुन्दर बना देता है।

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं


अपने दिल को कल की आशाओं से और

अपने मन को कल की यादों से भर दें।

आपको न्यू ईयर की शुभकामनाएं


हम एक जान और दो जिस्म हैं,

हम प्यार से जिंदगी भर के लिए बंधे हैं,

आपको नए साल की शुभकामनाएं मेरी जान happy New year 2023 ।


हर साल आता है, हर साल जाता है

इस साल आपको वो सब मिले

जो आपका, दिल चाहता है नया साल मुबारक हो । 



आशा है आपको हमारा पोस्ट Happy New Year 2023 Wishes ।  Happy New Year 2023 Quotes in Hindi । हैप्पी न्यू ईयर कोट्स हिंदी में जाने पसंद आया होगा आप इसको शेयर भी कर सकते है ।आप हमे कमेंट भी कर सकते है ।


आप यह भी पढ़ सकते है 


क्रिसमस के बधाई संदेश  


खान सर पटना का जीवन परिचय 



गूगल पे 2022 में सर्च किए गए शब्द  


एलोन मस्क का जीवन परिचय 

Comments

Popular posts from this blog

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा जारी है और आज भी टैक्स वसूला ज

Nobel Prize : नोबेल पुरस्कार क्यों और कब दिए जाते है और क्या होता है नोबेल पुरस्कार

Nobel Prize  नोबेल पुरस्कारों 2022 (nobel prize 2022)की घोसणा हो चुकी है हर साल नोबेल पुरस्कार अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालो को नोबेल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है तो आपके मन में भी आता होगा क्या होता है नोबेल पुरस्कार तो आइए जानते है नोबेल पुरस्कार क्या होता है कब शुरु किया गया था कब वितरित होता है नोबेल पुरस्कार नोबेल पुरस्कार हर  साल 6 श्रेणि में नोबेल पुरस्कार दिए जाते है पहले पांच श्रेणी में ही नोबेल पुरस्कार दिए जाते थे बाद में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 1968 में, स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबेल पुरस्कार में  जोड़ा था । स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में साल 1901 से हर साल नोबेल फाउंडेशन द्वारा असाधारण कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया जाता है. नोबेल पुरस्कार छह अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाता है और हर नोबेल पुरस्कार एक अलग समिति द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल पुरस्कार को विश्व में बौद्धिक उपलब्धि के लिये दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो स्वीडिश आविष्कारक और उ

Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। फायदे, प्रकार sem और seo में क्या अंतर है

बढ़ते डिजिटलीकरण के इस दौर में मार्केटिंग भी अखबारों और टीवी से होते हुए इंटरनेट और सोशल मीडिया तक आ पहुंची है।और हर व्यवसाय और सर्विस प्रदाता की यही सोच रहती है की उसकी मार्केटिंग कैंपेन सबसे पहले पेज पर दिखे, बस इसी आगे और ऊपर आने की जरूरत ने जन्म दिया है सर्च इंजन मार्केटिंग को अगर आप सर्च इंजन मार्केटिंग (sem) को नही जानते तो हम इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताएंगे तो आइए देखते है मेरे पोस्ट को search engines marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग  हम सब ने अखबारों में टीवी पर ऐड देखा ही है रेडियो पर सुना है,पर अब मार्केटिंग कैंपियन इससे आगे निकल कर इंटरनेट पर आ गए है,और अपने टारगेट ऑडियंस और सर्च क्वेरी में सबसे ऊपर बने रहे के लिए वो सर्च इंजन मार्केटिंग का सहारा लेते है। और यही से सर्च इंजन मार्केटिंग का काम शुरू होता है तो सर्च इंजन मार्केटिंग एक तरीके से पैसे लेकर आपके ब्रांड या सर्विस की visibility को ऑनलाइन बढ़ाने की कोशिश करते है इसे paid marketing भी कहते है। सर्च इंजन मार