जेल सुधार कानून (U P)2022 ब्रिटिश हुकूमत के नियम से जेल को मिली आजादी ब्रिटिश काल के नियम से जेल आजाद
ब्रिटिश हुकूमत के नियम से जेल को मिली आजादी
योगी सरकार का फैसला :- कारागार में बंदियों को मिलेगी अतिरिक्त सुविधाएं
आजादी के 75साल पूरे होने पर योगी सरकार ने प्रदेश की जेलों को को ब्रिटिश काल के प्रावधानों से मुक्त कर दिया है
सरकार ने ऊ.प्र.जेल मैनुअल 1941 को खत्म करके ऊ. प्र. जेल मैनुअल 2022 को मंजूरी दे दी है जिसमे की बंदी (कैदी) और बंदी रक्षक दोनो को आधुनिक सुविधाएं दी जाएगी एक तरफ जहां बंदियों को घर जैसा खाना मिलेगा वही बंदी रक्षको को आधुनिक हाथियार दिए जायेंगे
बंदी रक्षकों को 303 राइफल अंग्रेजो के ज़माने से अब तक मिलती रही है अब उन्हे 9 mm पिस्टल दी जाएगी इससे वो खूंखार अपराधियों से निपटने में सहूलियत होगी
महिला बंदियों के लिए नए कानून में सुविधाएं :-
मंगलसूत्र सलवार सूट पहनने की छूट मिलेगी सैनेट्री नैपकिन शैंपू और नारियल तेल रखने की छूट होगी।
करागार में जन्मे बच्चों का जन्म पजीकरण, टीकाकरण एवम नामकरण कराया जायेगा ।
गर्भवती और नर्सिंग माताओं को पौष्टिक आहार और चिकित्सीय सुविधाएं ।
दूध पाउडर, चप्पल और कूलर भी मिलेगा ।
पुरुष बंदियों को नए कानून में सुविधाएं :-
दाढ़ी बनाने के लिए कैंटीन से कार्टेज रेजर खरीद सकते है ।
कपड़े धुलाई भी करा सकते है ।
बंदियों को अब चार श्रेणी में रखा जायेगा जो की पहले पांच थी
पहले 500 से अधिक 301 से 500 तक 151से 300 से तक 101
से 150 तक और 1से 100 तक निर्धारित थी
जो की अब चार रह गई है
श्रेणी A में 2000 से अधिक कैदी
श्रेणी B में 1501 से 2000 तक
श्रेणी C में 1001से 1500 तक
श्रेणी D में 1000 बंदी रहेंगे ।
बंदी रक्षकों को चेस्ट गार्ड, एल्बो गार्ड ,हेलमेट, पाली कार्बोनेटेड में शील्ड , फाइबर ग्लास, वाटर कैनन, पेपर बाल गन भी दी जाएगी
महिला बंदियो से बात कर उनके 4 से 6 साल के बच्चो का जेल से बाहर नजीदकी स्कूल में प्रवेश कराया जायेगा और उनके वाहन साधन का खर्चा भी सरकार वहन करेगी ।
Comments
Post a Comment