Skip to main content

कृष्ण जयंती पर कृष्ण जी के बारे में विशेष


                 कृष्ण 

  कृष्ण या कृष्णा या जगदीश्वर या जगत पालक  प्रभु कृष्णा आज        उनकी जन्म अष्टमी है  बहुत सी भ्रांतिया है जो हम आज भी मानते है आइए जानते हैं योगेश्वर को करीब से:-



आज भी हमारे समाज में  कृष्णा या कृष्ण जी को लेकर तमाम भ्रांतियां है जैसे की प्रभु माखन चोर थे जब की वास्तिवकता थी की उन्होंने माखन 8 या 10 साल की अवस्था तक ही चुराया था या चोरी किया होगा क्यों की आज भी बचकाने काम इस उम्र में छूट जाते है और ओ तो स्वय योगेश्वर थे । 

कृष्ण जी 16साल तक ही विरांदवान में थे उसके बाद वो फिर कभी वहा नही गए न उन लोगों से मिले जो उनके साथी थे न गोप न गोपिकाएं फिर कभी नही फिर वो कान्हा से कृष्ण हो गए  ।

उसके बाद उन्होंने गृह कार्य करना सुरु कर दिया था ओ सर्वत्र और सब जगह रहने वाले थे बाल्यकाल तो जब उनके गुरु संदीपनी ने उनको 15 या 16 वर्ष की उम्र में समझाया की आप क्या है और आप का कार्य क्या है तभी खत्म हो गया था ।

जिस राधा से उनको या उनका अल्लौकिक प्रेम संबंध बताया जाता है वो भी 16 या 17 की अवस्था तक ही था  ।

हा ये बात अलग है राधा प्रेम की अधितास्ति थी तभी तो हम  कृष्ण राधा नही राधा कृष्ण कहते है क्यों की राधा प्रेम की मूर्ति प्रेम को सृजन करने वाली क्यों की राधा ही कृष्ण को कृष्ण बनाती है उनके अंदर प्रेम जगाने वाली है इसलिए ही राधा पहले आती है ।

मेरे हिसाब से तो राधा ही प्रेम सीखाने वाली है जो स्वय जगदीश्वर योगेशर कृष्ण को प्रेम का पर्याय बनाती है ।

एक और बात की कृष्ण जी हमेशा बसुरी बजाते थे जबकि ओ सिर्फ 16 की अवस्था तक ही बसूरी बजाते थे क्यों की जब उनके गुरु संदीपनी ने उनको बताया कि वो क्या है और उनके जीवन का लक्ष्य क्या है तो उन्होंने बसुरी राधा जी को समर्पित कर थीं ।

और बोले की मैं बसुरी सिर्फ तुम्हारे लिए बजाता था अब मैं जा रहा हु और तुम होगी नही तो मैं बसुरी किसके लिए बजाऊंगा तो इसको तुम रख लो फिर मैं वापस कभी नही आऊंगा हम अब न मिलेंगे उसके बाद कृष्ण ने कभी बसुरी न बजाई उसके बाद बसुरी राधा जी के पास थी  उसके बाद बसुरी राधा जी ने बजाई।

फिर 19 से 21 साल की अवस्था तक ओ तपस्वी की तरह रहें और तब किया और मान को और लोगो को काबू करना सीखा  उसके बाद का उनका जीवन राजनीतिक और कूटनीतिक रहा फिर उन्होंने कभी बचपन वाला आचरण नहीं किया वो हमेशा से परिस्थितयो के अनुकूल रहे है तभी तो वो योगेश्वर है ।

21 से लेकर तमाम जीवन वो राजनीतिक और कूटनीतिक ही रहा है बाकी तो आप सब ने खूब पढ़ा होगा मेरे हिसाब से तो योगेश्वर ऐसे ही रहे होगे ऐसा कई गुरुओं का विचार है ।

कृष्ण स्वय सारे कलाओं के स्वामी है तो उनको समझना हमारे मन के परे है हम तो बस क्या कहे ।

आपको ब्लॉग कैसा लगा कॉमेंट में जरूर बताएं ताकि हम जरूरी बदलाव कर सके आपके विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है हमारे ब्लॉग को फॉलो करे और अपनी राय दे धन्यवाद ।

Comments

Popular posts from this blog

Laal Bahadur Shastri : लाल बहादुर शास्त्री आइए जानते है भारत के दितीय लेकिन अदितीय प्रधान मंत्री के बारे में

लाल बहादुर शास्त्री लाल बहादुर शास्त्री आजाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे शान्त स्वभाव के दिखाने वाले शास्त्री जी अंदर से उतने ही मजबूत थे वो जब कोई निर्णय ले लेते तो उस पर अडिग रहते थे उनके कार्यकाल में ही भारत ने पाकिस्तान को जंग में हरा दिया था उनका दिया नारा जय जवान जय किसान  देश वासियों को देश भक्ति की भावना से भर दिया था नतीजा भारत ने 1965 के युद्ध में हरा दिया था और खुद पाकिस्तान ने भी ये नही सोचा था की वो हार जाएगा क्यों की उससे पहले चीन ने 1962 में भारत को हराया था  तो आइए जानते है भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म, परिवार , बच्चे,  , स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने और प्रधान मंत्री बनने और पाकिस्तान को हराने की कहानी हमारे ब्लॉग पोस्ट में तो आइए जानते है  जन्म   श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को   वाराणसी से  16 किलोमीटर   दूर , मुगलसराय में हुआ था। उनके पिता मुंशी शारदा प्रसाद श्रीवास्तव  एक स्कूल शिक्षक थे। और माता राम दुलारी गृहणी थी , जब लाल बहादुर शास्त्री केवल डेढ़ वर्ष ...

Natarajan Chandrasekaran CEO of Tata group न. चंद्रशेखरन की सैलरी कितनी है

Natarajan Chandrasekaran नटराजन चंद्रशेखरन  आज हम आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में टाटा ग्रुप के चैयरमैन न. चंद्रशेखरन के बारे में बता रहे है तो आइए जानते है कौन है न.  चंद्रशेखरन Natarajan Chandrasekaran और क्या करते है टाटा ग्रुप में मेरे इस पोस्ट में  प्रारंभिक जीवन और शिक्षा  early life and education टाटा ग्रुप के चेयरमैन Natarajan Chandrasekaran  न. चंद्रशेखरन का जन्म वर्ष 1963 में तमिलनाडु राज्य में नमक्कल के नजदीक स्थित मोहनुर में एक किसान परिवार में हुआ था.एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं ।चंद्रशेखरन की प्राथमिक शिक्षा तमिल मीडियम स्कूल में हुई और वह अपने दो भाइयों के साथ मोहनूर नाम के गांव में 3 किमी पैदल चलकर स्कूल जाया करते थे। उनको फिर प्राथमिक शिक्षा के बाद प्रोग्रामिंग में लगाव हो गया और फिर   प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात चंद्रशेखरन ने कोयम्बटूर स्थित कोयम्बटूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नामांकन कराया और यहां से एप्लाइड साइंस में स्नातक की डिग्री हासिल किया. तत्पश्चात वे त्रिची (वर्तमान में तिरुचिराप्पली) स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ...

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा ज...