Skip to main content

रविवार के दिन फैमिली के साथ कैसे बिताए समय

रविवार का दिन आराम से बिताए फैमिली के साथ :-

Sunday रविवार

वैसे तो जीवन आप धापी रोज के काम में ही निकल जाता है सोमवार से लेकर शनिवार तक काम का बोझ मन को तनाव से भर देता है फिर आता है रविवार उसे भी हम सोच में ही गुजार देते है सबसे पहले तो हमे टाइम मैनेजमेंट सीखना होगा तब हम खूब सारा टाइम बचा सकते है खैर वो बाद में अभी रविवार कैसे बिताए उसके बारे में:-

इस दिन आप बच्चो के साथ पार्क में टहलने जा सकते है बच्चो को और आप को दोनो को बाडिया टाइम बिताने का मौका मिल जायेगा

आप अगर बागवानी के शौक़ीन है तो अपने घर के आगे या पीछे गार्डेनिग भी कर सकते है फैमिली के साथ इसमें आपको काफी सुकून मिलेगा और आप काफी अच्छा महसूस करेंगे 

इस दिन आप बच्चो के साथ कोई इंडोर या अगर चाहे तो आउटडोर गेम भी खेल सकते है 

अगर आप तैराकी के शौकीन है और आप के पास में कोई तैराकी क्लब या फिर स्विमिंग पुल है तो तैराकी करने जा सकते है तैराकी बहुत ही जबरदस्त एक्सरसाइज है जी आप को तंदुरुस्त रखने में भी मददगार होगी 

आप शाम के टाइम बैडमिंटन भी खेल सकते है 

आप फैमिली के साथ कही घूमने या फिर घर पर ही गेट टुगेदर कर सकते है इसमें भी खूब मजा आएगा और आप सब लोगो के साथ होकर थोड़ा मस्ती करके अपना तनाव भी काम महसूस करेंगे 

कोई अच्छी मूवी भी आप फैमिली के साथ घर पे बैठ कर देख सकते है इसमें भी आनंद आएगा 

अगर आप को कुकिंग पसंद है तो अपने मन पसन्द की डिश बना कर खा और खिला सकते है इसमें आप के पार्टनर को भी आराम मिलेगाऔर उनको भी थोड़ी राहत होगी

और सबसे जरूरी अगर आप घर पर है तो बच्चो के साथथोड़ा खेल कूद के साथ उनकी पढ़ाई और उनकी कोई समस्या है तो उसपर भी बात कर ले उनके साथ उनको अच्छा महसूस होंगा 

और भी बहोत सारे काम है जिनको कर के आप सबके साथ अच्छा टाइम बिता सकते है और अपने रविवार को मजेदार बना सकते हैं इससे आप बहुत अच्छा महसूस करेंगे

आप दुनिया में एक आदमी और अपने घर के लिए एक पूरी दुनिया है जब आप अपने लोगो को समय देंगे तो वो भी खुश होंगे और आपको भी खुशी मिलेगी 
























Comments

Popular posts from this blog

Nobel Prize : नोबेल पुरस्कार क्यों और कब दिए जाते है और क्या होता है नोबेल पुरस्कार

Nobel Prize  नोबेल पुरस्कारों 2022 (nobel prize 2022)की घोसणा हो चुकी है हर साल नोबेल पुरस्कार अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालो को नोबेल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है तो आपके मन में भी आता होगा क्या होता है नोबेल पुरस्कार तो आइए जानते है नोबेल पुरस्कार क्या होता है कब शुरु किया गया था कब वितरित होता है नोबेल पुरस्कार नोबेल पुरस्कार हर  साल 6 श्रेणि में नोबेल पुरस्कार दिए जाते है पहले पांच श्रेणी में ही नोबेल पुरस्कार दिए जाते थे बाद में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 1968 में, स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबेल पुरस्कार में  जोड़ा था । स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में साल 1901 से हर साल नोबेल फाउंडेशन द्वारा असाधारण कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया जाता है. नोबेल पुरस्कार छह अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाता है और हर नोबेल पुरस्कार एक अलग समिति द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल पुरस्कार को विश्व में बौद्धिक उपलब्धि के लिये दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो स्वीडिश ...

Laal Bahadur Shastri : लाल बहादुर शास्त्री आइए जानते है भारत के दितीय लेकिन अदितीय प्रधान मंत्री के बारे में

लाल बहादुर शास्त्री लाल बहादुर शास्त्री आजाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे शान्त स्वभाव के दिखाने वाले शास्त्री जी अंदर से उतने ही मजबूत थे वो जब कोई निर्णय ले लेते तो उस पर अडिग रहते थे उनके कार्यकाल में ही भारत ने पाकिस्तान को जंग में हरा दिया था उनका दिया नारा जय जवान जय किसान  देश वासियों को देश भक्ति की भावना से भर दिया था नतीजा भारत ने 1965 के युद्ध में हरा दिया था और खुद पाकिस्तान ने भी ये नही सोचा था की वो हार जाएगा क्यों की उससे पहले चीन ने 1962 में भारत को हराया था  तो आइए जानते है भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म, परिवार , बच्चे,  , स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने और प्रधान मंत्री बनने और पाकिस्तान को हराने की कहानी हमारे ब्लॉग पोस्ट में तो आइए जानते है  जन्म   श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को   वाराणसी से  16 किलोमीटर   दूर , मुगलसराय में हुआ था। उनके पिता मुंशी शारदा प्रसाद श्रीवास्तव  एक स्कूल शिक्षक थे। और माता राम दुलारी गृहणी थी , जब लाल बहादुर शास्त्री केवल डेढ़ वर्ष ...

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा ज...