Cyrus Pallon Mistri साइरस पलोंन मिस्त्री
टाटा समूह के पूर्व चेयर मैन साइरस मिस्री की रोड ऐक्सिडेंट में मौत हो गई है
साइरस मिस्त्री का निधन उद्योग जगत को एक बड़ी छती है साइरस मिस्त्री नवसारी से एक पारसी समुदाय के एक धार्मिक आयोजन से वापस आ रहे थे जैसे ही कार पालघर के पास पहुंची तो कार डिवाइडर से टकरा गई और देखते देखते कार में सवार चार लोगो में से दो की जान चली गई और दो में एक शापुरजी पालोनजी ग्रुप के एम डी साइरस पालोन जी मिस्त्री थे।
कार में चार लोग सवार थे और दो लोगो के मौके पर ही दम तोड़ने की खबर है और दो लोगो का इलाज चल रहा है साइरस मिस्त्री के साथ उनके दोस्त जहागीर दिनाशा पंडोले की भी जान चली गई है
कार की अनहिता पंडोले चला रही थी उनके साथ उनके पति दरियास पंडोले भी थे वो भी घायल हुए उन्हे भी अनाहिता के साथ एडमिट किया वापी में एडमिट किया गया है
वहा से दोनो लोगो को ब्रीच कैंडी अस्पताल लाया जायेगा जहा इलाज चलेगा अनाहिता पेशे से डॉक्टर है और ब्रीच कैंडी अस्पताल में ही काम करती है उनका पारसी समुदाय में बहुत बड़ा नाम है उन्होंने। पारसी समुदाय की कम होती आबादी के नजर एक फर्टिलिटी प्रोग्राम भी चलाया था जिसमे पारसी समुदाय को छूट दी जाती थी
टाटा ग्रुप का भी नवसारी से पुराना रिश्ता है टाटा ग्रुप के संस्थापक जमसेद जी टाटा भी नवसारी के ही निवासी थे जहां पे गांधी जी ने दांडी बीच पे नमक आंदोलन की शुरुआत की वो भी नवसारी जिले में ही है

Comments
Post a Comment