Skip to main content

इंडिया में करप्शन corruption in India

Corrupt hand who takes bribe it's a punishable act

                           इंडिया में करप्शन
 

हमारे देश में करप्शन एक व्यापक समस्या है हर दिन कोई न कोई घोटाला बाहर आता रहता है और भी काम रुपयों का नही हजार करोड़ लाख करोड़ अगर हम सारे घोटाले का जिक्र करे तो पूरा पेज भी काम पड़ जायेगा हमारे यह चपरासी के पास से इतना रुपया निकलता है की की नोट गिनने के लिए मशीन लगानी पड़ती है और मशीन एक दो नही तीन या चार लगता है तब जाके नोट गिन पाते है अधिकारी समस्या ये की अधिकारी चपरासी सांसद विधायक जो भी आता है अपने हिस्से का हिंदुस्तान लूटने में लग जाता है और अपनी सात पीढ़ियों को पैसा भरने में लग जाता है और भरता राहत है।

इसमें हमारे यहां का सिस्टम ही जिमेदार है क्यों की लोग नौकरी  ही रिशवत देकर पाते है उस रिश्वत को कोई खेत बेच कर या कर्ज लेकर या फिर कही से  इकदा करता है तो उस पैसे की वापसी भी चाहता है तो जल्द से जल्द वापस पाने के चक्कर में वो रिशवत ही लेता है।

कितने लोग पकड़े जाते है लेकिन  ये जारी है लोग लेते जारहे है और रिशवात खोरी लगातार जारी है  और लोग लगातार कर रहे है कोई न कोई सरकारी कर्मचारी  कोई  न कोई अधिकारी कोई  न कोई नेता कोई मंत्री हर विभाग का रिश्वत लेतेही रहता है 

कोई विभाग हर विभाग स्कूल खनन परिवहन आबकारी बिजली बीएसएनएल खाघ विभाग रक्षा विभाग कोयला जनसंपर्क उर्वरक  जहा तक नाम गिनाए गे हर विभाग सब जगह घूसखोरी रिश्वत खोरी अभी भी ताजा मामला शराब में लाइसेंस फीस में   कमी करने में कमीशन लेने का है  आरोप है और लेने वाले सिरे से नकार रहे है  ।

कॉमन वेल्थ, टू जी,कोयला, स्पेक्ट्रम, बोफोर्स, सत्यम और भी कितने की पेज भर जाए यहां तो साइकिल मगाने भी घोटाला हुआ है।

एक तो हमारे यहा एक दो नही हजारों पार्टियां है जो चुनाव में भाग लेती है या चुनाव लड़ती है तो जाहिर सी बात है हमारे यहां रेवड़ी बाटने का भी रिवाज है वोटरों को चुनाव से पहले और बाद में दोनों टाइम और पार्टी पहले वाली फंडिंग किसी न किसी व्यापारी से या उद्योग घराने से लेती है फिर यदि सरकार आई तो सरकार बनने पर पार्टी भी उसको ठेका दे कर अपना भी फर्ज निभाती है और वो लोग उसको सूद समेत वसूल भी करते है और ये लेन देन का खेल चलता रहता है और नतीजन हमे  मानक अनुसार समान नहीं मिलता ।

जिमेदारी तो हम नागरिकों की भी है लेकिन विदेशी लोगो की तरह हम अपना काम समय पर न करके फिर जल्दी हो जाए लाइन न लगाना पड़े ये सोच कर के फटा फट घुस दे देते है और फिर रोना रोते है घुस खोरी बहुत है तो बढ़ाया भी तो हमने ही है ।

विजय माल्या ,मेहुल चौकसी , ललित मोदी, बहुत से नाम है जो यहां के टैक्स पेयर का पैसा लेकर विदेश भाग गए है और अभी तक रिकवरी भी पूरी नहीं हो पाई ।

और कोई किसान लोन ले ले तो उसको जमीन बैंक तुरंत नीलाम कर देता है क्यों की वो किसान बैंक के अफसरों को रिश्वत देकर अपना लोन माफ नही करवा पाता है पूजीपतियो को लोन मिलता है क्यों की वो पूजी देकर ले लेते है रिश्वत खिला पाते है उनको हजार क्या लाख करोड़ मिल जाता है ।

सब जगह जहा आप जायेगे कोई कर्मचारी टाइम पर आते नही लेकिन टाइम पर जाते जरूर है लेकिन अब ये चीजे कुछ हद तक बदल गई है स्मार्ट फोन के आने से और सेल्फी पोस्ट करने के वजह से थोड़ा सुधार हुआ है लेकिन अभी बहुत सुधार होना है ।

देखिए कब तक सुधार होता है लोग कब जागते है हमरे यहां तो सात पीढ़ियों का इंतजाम करने की प्रथा है तो लोग उसका अनुसरण करते है देखिए कब खत्म होता है ये सब ।

ताजा आरोप आम आदमी पार्टी  के  मंत्री भ्रष्टाचार का आरोप मनीष सिसोदिया पे लगा है और पार्टी इसे फिल्मों की तरह ये अपोजिशन की चाल बता रही है देखना है ऊंट किस करवट बैठेगा।






Comments

Popular posts from this blog

खान सर पटना का जीवन परिचय (बायोग्राफी):खान सर की शिक्षा ,खान सर का असली नाम,यू ट्यूब चैनल,परिवार,शादी, Khan Sir Biography in Hindi & Subscriber & Social Media Links

आज के समय पूरे देश में कॉम्पटीशन तैयारी वह पढ़ने वाला कोई शायद ही ऐसा विद्यार्थी हो जो खान सर को न जनता हो अपने बिहारी अंदाज में पढ़ाने वाले खान सर की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है अपने अंदाज में पढ़ाने वाले खान सर अपने यू ट्यूब चैनल और अपने बयानों से विवादो में भी रहते है।  तो आइए जानते है खान सर के बारे में कौन है खान सर ,खान सर पटना का जीवन परिचय (बायोग्राफी):खान सर की शिक्षा ,खान सर का असली नाम,खान सर यू ट्यूब चैनल,परिवार,शादी,संपति,खान सर आनलाइन एप्लीकेशन Khan Sir Biography in Hindi & Subscriber & Social Media Links, Khan Sir Net Worth,Khan sir you tube channel, Khan Sir Family  मेरे इस पोस्ट में विस्तार से     नाम       खान सर         पूरा नाम   फैजल खान,  अमित सिंह जन्म 11 दिसंबर 1992 जन्म स्थान  देवरिया, भाटपार रानी,उत्तर प्रदेश  वर्तमान पता   पटना, बिहार  राष्ट्रीयता  भारतीय  धर्म मुस्लिम धर्म शिक्षा  Bsc  B.A.  M.A  उम्र 29 साल नेट व...

Laal Bahadur Shastri : लाल बहादुर शास्त्री आइए जानते है भारत के दितीय लेकिन अदितीय प्रधान मंत्री के बारे में

लाल बहादुर शास्त्री लाल बहादुर शास्त्री आजाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे शान्त स्वभाव के दिखाने वाले शास्त्री जी अंदर से उतने ही मजबूत थे वो जब कोई निर्णय ले लेते तो उस पर अडिग रहते थे उनके कार्यकाल में ही भारत ने पाकिस्तान को जंग में हरा दिया था उनका दिया नारा जय जवान जय किसान  देश वासियों को देश भक्ति की भावना से भर दिया था नतीजा भारत ने 1965 के युद्ध में हरा दिया था और खुद पाकिस्तान ने भी ये नही सोचा था की वो हार जाएगा क्यों की उससे पहले चीन ने 1962 में भारत को हराया था  तो आइए जानते है भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म, परिवार , बच्चे,  , स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने और प्रधान मंत्री बनने और पाकिस्तान को हराने की कहानी हमारे ब्लॉग पोस्ट में तो आइए जानते है  जन्म   श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को   वाराणसी से  16 किलोमीटर   दूर , मुगलसराय में हुआ था। उनके पिता मुंशी शारदा प्रसाद श्रीवास्तव  एक स्कूल शिक्षक थे। और माता राम दुलारी गृहणी थी , जब लाल बहादुर शास्त्री केवल डेढ़ वर्ष ...

Natarajan Chandrasekaran CEO of Tata group न. चंद्रशेखरन की सैलरी कितनी है

Natarajan Chandrasekaran नटराजन चंद्रशेखरन  आज हम आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में टाटा ग्रुप के चैयरमैन न. चंद्रशेखरन के बारे में बता रहे है तो आइए जानते है कौन है न.  चंद्रशेखरन Natarajan Chandrasekaran और क्या करते है टाटा ग्रुप में मेरे इस पोस्ट में  प्रारंभिक जीवन और शिक्षा  early life and education टाटा ग्रुप के चेयरमैन Natarajan Chandrasekaran  न. चंद्रशेखरन का जन्म वर्ष 1963 में तमिलनाडु राज्य में नमक्कल के नजदीक स्थित मोहनुर में एक किसान परिवार में हुआ था.एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं ।चंद्रशेखरन की प्राथमिक शिक्षा तमिल मीडियम स्कूल में हुई और वह अपने दो भाइयों के साथ मोहनूर नाम के गांव में 3 किमी पैदल चलकर स्कूल जाया करते थे। उनको फिर प्राथमिक शिक्षा के बाद प्रोग्रामिंग में लगाव हो गया और फिर   प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात चंद्रशेखरन ने कोयम्बटूर स्थित कोयम्बटूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नामांकन कराया और यहां से एप्लाइड साइंस में स्नातक की डिग्री हासिल किया. तत्पश्चात वे त्रिची (वर्तमान में तिरुचिराप्पली) स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ...