Skip to main content

SBI Clerk Vacancy : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई SBI 5000 से ज्यादा क्लर्क के पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी आज से करे आवेदन

SBI Clerk Vacancy

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के  क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है अपने ऑफिशियल वेब साइट पर  एसबीआई ने 5000 से ज्यादा पद के लिए ऑनलाइन  आवेदन प्रकिया का नोटिफिकेशन जारी किया है आवेदन 7 सितंबर 2022 से किया जा सकता है और लास्ट डेट 27 सितंबर 2022 तक है आवेदन लिंक आज www.SBI.co.in पर जारी होंगे जब लिंक खुल जाए तो  आप यहां से आवेदन कर सकते है आइए जानते है महत्वपूर्ण डेट्स, योग्यता, पद विवरण, आयु , एग्जाम डेट, आदि चीजों के बारे में विस्तार से  जानते है  

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लिपिक वर्ग में जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) की भर्ती की अधिसूचना जारी की है  जोकि एसबीआई की वेबसाइट जारी हुई है और वेबसाइट https://bank.sbi/careers या https://sbi.co.in/web/careers/current-openings https://www.sbi.co.in/careers पर भरा जाएगा 27 सितंबर को बंद होगी 

SBIClerkVacancy


SBI बैंक अहमदाबाद, बैंगलोर, भोपाल, बंगाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, केरल, लखनऊ/दिल्ली, महाराष्ट्र/मुंबई मेट्रो, महाराष्ट्र और उत्तर पूर्वी में स्थित एसबीआई बैंकों में 5008 रिक्तियों को भर रहा है। लखनऊ और भोपाल के बाद महाराष्ट्र में सबसे अधिक रिक्तियां हैं।

रिक्तियों की संख्या

गुजरात: 353,दमन और दीव: 4 ,कर्नाटक: 316, एमपी: 389, छत्तीसगढ़: 92, पश्चिम बंगाल: 340, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह: 10, सिक्किम: 26, ओडिशा: 170, जम्मू और कश्मीर: 35, हरियाणा: 5, हिमाचल प्रदेश: 55, पंजाब: 130, तमिलनाडु: 355, पांडिचेरी: 7, दिल्ली: 32, उत्तराखंड: 120, तेलंगाना: 225, राजस्थान: 284, केरल: 270, लक्षद्वीप: 3, उत्तर प्रदेश: 631, महाराष्ट्र: 747, गोवा: 50, असम: 258, मध्य प्रदेश: 15, मणिपुर: 28, मेघालय: 23, मिजोरम: 10, नागालैंड: 15, त्रिपुरा: 10,     कुल: 5008 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी हुई है

SBI Clerk Important Date एसबीआई क्लर्क 2022 भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां

एसबीआई क्लर्क 2022 अधिसूचना तिथि: 06 सितंबर 2022

एसबीआई क्लर्क 2022 आवेदन शुरू तिथि: 07 सितंबर 2022

एसबीआई क्लर्क 2022 आवेदन पत्र अंतिम तिथि: 27 सितंबर 2022

एसबीआई क्लर्क 2022 परीक्षा तिथि: नवंबर 2022

एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड तिथि: 29 अक्टूबर 2022

एसबीआई क्लर्क 2022 मेन्स परीक्षा तिथि: दिसंबर 2022/जनवरी 2023

एसबीआई क्लर्क 2022 मेन्स एडमिट कार्ड तिथि: दिसंबर 2022/जनवरी 2023 

एसबीआई क्लर्क सैलरी 

बेसिक सैलरी की शुरुआत:- 19900/- 17900/- 

और साथ में ग्रेजुएट्स के लिए स्वीकार्य दो एडवांस वेतन वृद्धि

17900-1000/3-20900-1230/3-24590-1490/4-30550- 1730/7-42600-3270/1-45930-1990/1-47920 रुपये 

योग्यता 

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएट होना चाहिए. उम्मीदवारों को 30 नवंबर 2022 से पहले पास हुआ होना चाहिए. जो छात्र फाइनल ईयर या सेमेस्टर में हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं. यदि वे सेलेक्ट होते हैं तो उन्हें 30 नवंबर 2022 तक अपने पास होने का प्रूफ सबमिट करना होगा.

आयु सीमा 

एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदक की आयु 20 से 28 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों का जन्म 2 अगस्त 1994 से पहले और 1 अगस्त 2002 के बाद नहीं होना चाहिए जैसा कि अधिसूचना में उल्लेख किया गया है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

 आवेदन कैसे करें

बैंक की वेबसाइट https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर जाएं। होमपेज पर करियर सेक्शन में जाकर, 'जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती (ग्राहक सहायता और बिक्री) के तहत दिए गए आवेदन लिंक पर जाएं। एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 आवेदन फर्म को ध्यान से भरें। एक बार आवेदन पूरी तरह से भर जाने के बाद, आपको डेटा जमा करना चाहिए। के विवरण की शुद्धता सुनिश्चित करने के बाद आवेदन पत्र, आपको स्क्रीन पर उपलब्ध निर्देशों का पालन करते हुए, आवेदन के साथ एकीकृत भुगतान गेटवे के माध्यम से शुल्क का भुगतान करना होगा। अंत में एसबीआई क्लर्क आवेदन फॉर्म 2022 सबमिट करने के बाद आवेदन का प्रिंट आउट ले ले

परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। बैंक प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों और व्यक्तिगत अंकों की एक सूची प्रकाशित करेगा।

एसबीआई क्लर्क 2022 के लिए आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी।

आप को हमारा ब्लॉग कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं आप के कमेन्ट हमको अच्छा करने के लिए प्रेरित करते है 




Comments

Popular posts from this blog

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा जारी है और आज भी टैक्स वसूला ज

Nobel Prize : नोबेल पुरस्कार क्यों और कब दिए जाते है और क्या होता है नोबेल पुरस्कार

Nobel Prize  नोबेल पुरस्कारों 2022 (nobel prize 2022)की घोसणा हो चुकी है हर साल नोबेल पुरस्कार अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालो को नोबेल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है तो आपके मन में भी आता होगा क्या होता है नोबेल पुरस्कार तो आइए जानते है नोबेल पुरस्कार क्या होता है कब शुरु किया गया था कब वितरित होता है नोबेल पुरस्कार नोबेल पुरस्कार हर  साल 6 श्रेणि में नोबेल पुरस्कार दिए जाते है पहले पांच श्रेणी में ही नोबेल पुरस्कार दिए जाते थे बाद में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 1968 में, स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबेल पुरस्कार में  जोड़ा था । स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में साल 1901 से हर साल नोबेल फाउंडेशन द्वारा असाधारण कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया जाता है. नोबेल पुरस्कार छह अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाता है और हर नोबेल पुरस्कार एक अलग समिति द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल पुरस्कार को विश्व में बौद्धिक उपलब्धि के लिये दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो स्वीडिश आविष्कारक और उ

Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। फायदे, प्रकार sem और seo में क्या अंतर है

बढ़ते डिजिटलीकरण के इस दौर में मार्केटिंग भी अखबारों और टीवी से होते हुए इंटरनेट और सोशल मीडिया तक आ पहुंची है।और हर व्यवसाय और सर्विस प्रदाता की यही सोच रहती है की उसकी मार्केटिंग कैंपेन सबसे पहले पेज पर दिखे, बस इसी आगे और ऊपर आने की जरूरत ने जन्म दिया है सर्च इंजन मार्केटिंग को अगर आप सर्च इंजन मार्केटिंग (sem) को नही जानते तो हम इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताएंगे तो आइए देखते है मेरे पोस्ट को search engines marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग  हम सब ने अखबारों में टीवी पर ऐड देखा ही है रेडियो पर सुना है,पर अब मार्केटिंग कैंपियन इससे आगे निकल कर इंटरनेट पर आ गए है,और अपने टारगेट ऑडियंस और सर्च क्वेरी में सबसे ऊपर बने रहे के लिए वो सर्च इंजन मार्केटिंग का सहारा लेते है। और यही से सर्च इंजन मार्केटिंग का काम शुरू होता है तो सर्च इंजन मार्केटिंग एक तरीके से पैसे लेकर आपके ब्रांड या सर्विस की visibility को ऑनलाइन बढ़ाने की कोशिश करते है इसे paid marketing भी कहते है। सर्च इंजन मार