Skip to main content

Virat kohali : विराट कोहली के जीवन और रिकॉर्ड्स, पुरस्कार के बारे में हिंदी में

Virat Kohli विराट कोहली 

Virat Kohli विराट कोहली आज के समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं है दाहिने हाथ का ये बैटमैन जब क्रीज में होता है तब दर्शकों और इनके प्रशंसकों में ये उम्मीद होती है ये मैं जिताकर ही वापस आएगा आइए जानते है विराट कोहली के जीवन के बारे में

Viratkohali


जन्म 

विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली मे हुआ. यह जिस परिवार मे जन्मे थे, वह एक पंजाबी परिवार है इनके पिता का नाम प्रेम कोहली है, यह एक क्रिमिनल एडवोकेट है. इनकी माता का नाम सरोज कोहली है, यह बहुत साधारण और सीधी सी ग्रहिणी है. इनके परिवार में इनसे बड़े एक भाई और एक बहन भी हैं विराट कोहली भी शादी कर चूके हैं मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इनकी पत्नी है इसके अलावा इनके घर मे तीन बच्चे है एक बड़े भाई का बेटा तथा अपनी बड़ी बहन के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी भी शामिल है. इनके पिता इनके साथ बचपन से क्रिकेट खेलते थे, जब ये मात्र तीन साल के थे, तब इनको अपने खिलोनौ मे से बल्ला सबसे अधिक पसंद था. यह पसंद उम्र बढ़ने के साथ शौक मे बदल रही थी, यह बात इनके पिता समझ गये थे. दिल्ली की सड़कों पर खेलते हुए क्रिकेट की तरफ उनकी रूचि विकसित हुई। उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट अकादमी में दाखिल करवाया जहां कोच राजकुमार शर्मा ने उन्हें प्रशिक्षित किया।

परिवार की जानकारी

पिता का नाम - प्रेम कोहली

माता का नाम - सरोज कोहली

भाई – विकास कोहली

भाभी - चेतना कोहली

भतीजा - आर्य कोहली

बहन – भावना कोहली

जीजा - संजय धींगरा

भांजा - धींगरा

भांजी - महक धींगरा

पत्नी - अनुष्का शर्मा

पढ़ाई लिखाई

विराट कोहली की प्रारम्भिक शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली से हुई थी. इनका विशेष ध्यान क्रिकेट पर था, जिसके चलते मात्र आठ-नौ साल की उम्र मे इनके पिता ने इनको क्रिकेट क्लब मे दाखिला दिला दिया, जिससे यह सही तरीके से क्रिकेट सीख सके. जिस स्कूल मे इनकी प्रारम्भिक शिक्षा चल रही थी, वहा सिर्फ और सिर्फ शिक्षा पर ध्यान दिया जाता था, खेल का प्रशिक्षण नही दिया जाता था. तब इनके पिता ने इनकी स्कूल बदलने की सोची तथा ऐसी स्कूल मे दाखिला दिलाया जहा पर शिक्षा तथा खेल दोनों पर ध्यान दिया जाता है व कक्षा नवी से इनको सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल,पश्चिम विहार, दिल्ली मे दाखिला दिला दिया. खेल मे रूचि होने के कारण इन्होंने मात्र बारहवीं तक शिक्षा हासिल की तथा पूरी तरह से क्रिकेट पर मेहनत करी. इन्होंने दिल्ली क्रिकेट एकेडमी मे राज कुमार शर्मा से क्रिकेट सिखा तथा अपना पहला मैच खेला। सुमित डोंगरा एकेडमी मे खेला था

विराट ने पॉली उमरीगर और विजय मर्चेंट टूर्नामेंट में खेलने के बाद दिल्ली की प्रथम श्रेणी क्रिकेट टीम में जगह बनाई और बाद में उन्हें भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला। उन्होंने लालचंद राजपूत के कोच रहते हुए इंग्लैंड और पाकिस्तान का दौरा किया जहां उनकी बल्लेबाज़ी की खूब तारीफ हुई

फर्स्ट क्लास और अंडर 19 क्रिकेट टीम में कैरियर

भारत की अंडर-19 टीम के लिए चुने जाने के सिर्फ चार महीने बाद, कोहली को रणजी ट्रॉफी में खेलने का अवसर मिला। अपने पिता की मृत्यु के अगले ही दिन 90 रनों की अविश्वसनीय पारी खेलकर कोहली ने क्रिकेट बिरादरी से बहुत सम्मान अर्जित किया। 2008 में खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्वकप में उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को विश्व विजेता बनाया।

वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण

कोहली ने 18 अगस्त 2008 को भारतीय टीम की ओर से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण किया। उन्हे यह मौका सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की अनुपस्थिति के कारण उन्हें वन डे टीम में शामिल किया गाय था और अपना पहला वन डे इंटर नेशनल खेलने का मौका मिला। अपने करियर के शुरुआती दौर उन्हें काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा।

लेकिन खराब फॉर्म के बावजूद, उन्हें अपनी बेजोड़ तकनीक की वजह से टीम में कायम रखा गया। साल 2011 में वह बल्लेबाज़ों की वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे। वनडे में उनके बल्ले से कुल 43 शतक निकल चुके हैं विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हैं. उन्होंने अब तक 254 मुकाबलों में 59.07 के एवरेज से 12169 रन बनाए हैं. खास बात है कि उनके नाम वनडे में 43 शतक और 62 अर्धशतक दर्ज हैं. कोहली ने अपने वनडे करियर में 1140 चौके और 126 छक्के लगाए हैं. कोहली वनडे में सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

T- 20 इंटरनेशनलस मे पदार्पण

12 जून 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने 20 करियर की शुरुआत की और टी-20 मे एक के बाद रिकॉर्ड तोड़े पर कुछ मैच मे इनको विपरीत परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ा . वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मे अकेले ने 89 बनाने के बावजूद भारत को यह मैच नही जीता पाये. पर फिर धीरे-धीरे टी-20 इंटरनेशनलस तथा टी-20 वर्ल्डकप मे अपना स्थान जमाया तथा बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिया आज तक विराट कोहली ने 349 टी20 मैचों में 40.37 की औसत से 10902 रन बनाए हैं. विराट कोहली का पहला टी - 20 शतक अफगानिस्तान के खिलाफ पहला केवल 53 गेंदों में 122 रन बना के बनया है जो की एशिया कप 2022 में बनया था

टेस्ट मैच में पदार्पण

उन्होंने 20 जून 2011 को टेस्ट क्रिकेट में भी पर्दापण किया।जब सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, तो विराट कोहली उनके उत्तराधिकारी के तौर पर ख्याति प्राप्त कर चुके थे। इसी साल 2011 में ही विराट को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया और इन्हे वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला तथा उसमे भी इंडिया की जीत हुई

2014 M S Dhoni को चोट लग जाने की वजह से यह कप्तान बने, इन्होंने पहली पारी मे 115 रन बनाये. ये टेस्ट मे लगातार चार शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने. दूसरी पारी मे तीन सौ चौसठ रन का टारगेट था जिसमे इन्होंने एक सौ पिनच्यानवे रन बनाये तथा तीन सौ पंद्रह ही रन पर पर यह मैच बहुत अच्छे से खेला गया था. इसी तरह जब से इनको टेस्ट मैच की कप्तानी दी, तब से आज तक इन्होंने बहुत अच्छा खेला तथा अपनी कप्तानी को पूरी तरह निभाया. विराट कोहली ने अब तक 101 टेस्ट में 49.96 की औसत से कुल 8043 रन बनाए हैं इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 254 रन रहा। टेस्ट में उनके नाम 27 शतक, 7 दोहरे शतक और 28 अर्धशतक शामिल

आईपीएल में पदार्पण

साल 2008 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को जिताने के बाद विराट कोहली को IPL में डेब्यू का मौका मिला था 18 अप्रैल 2008 को उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया और वह केवल 1 रन बनाकर बोल्ड हो गए मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच था। आईपीएल के इस पहले सीजन में विराट ने कुल 13 मैच खेले और 165 रन बनाए।. यहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB की ओर से उन्होंने आईपीएल में भाग लिया था हालाकि विराट कोहली अब आईपीएल के सफल बैटमैन है विराट के नाम पर आईपीएल में 5 शतक और 43 अर्धशतक दर्ज हैं. कोहली आईपीएल के डेब्यू सीजन से ही आरसीबी का हिस्सा हैं और उन्होंने 140 मैचों में टीम की कप्तानी भी की. विराट कोहली के नाम पर एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है 


इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में विराट कोहली अब सचिन तेंदुलकर – 100 शतक से ही पीछे है उन्होंने रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 71 शतक की बराबरी कर ली है 

अवार्ड और पुरस्कार

साल का सर्वश्रेष्ठ आईसीसी वनडे प्लेयर: 2012, 2017

आईसीसी टेस्ट, साल की सर्वश्रेष्ठ टीम: 2017(कप्तान)

पद्म श्री: 2017

आईसीसी वनडे, साल की सर्वश्रेष्ठ टीम: 2012, 2014, 2016 (कप्तान), 2017 (कप्तान)

अर्जुन पुरस्कार: 2013

राजीव गांधी खेल रत्न: 2018

ICC मेन्स 2010-2020 दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को सर गारफ़ील्ड सोबर्स अवार्ड

विराट कोहली विराट का रिकॉर्ड 

 टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भारतीय द्वारा सबसे अधिक दोहरा शतक 

 एक आईपीएल सीजन में सबसे अधिक रन – 973 एक कैलेंडर वर्ष/श्रृंखला में सर्वाधिक रन  

विराट कोहली एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्हें ICC ODI रैंकिंग में 890 रेटिंग अंक मिले हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर को 1998 में 887 की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग मिली थी। कोहली को टेस्ट बल्लेबाजों में से ICC प्लेयर रैंकिंग में उच्चतम ICC रेटिंग अंक (922) प्राप्त होने का रिकॉर्ड है।

 विराट कोहली ने टेस्ट मैचों में बतौर कप्तान छह दोहरे शतक बनाए। उन्होंने क्रिकेट के दिग्गज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने टेस्ट कप्तान के रूप में पांच दोहरे शतक लगाए थे। 

 विराट कोहली वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ लगातार 3 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। 

 कोहली सबसे सफल भारतीय वनडे कप्तान हैं। बतौर कप्तान कोहली का सक्सेस रेट 75.89% है जो एम.एस. धोनी से भी अधिक है। विराट कोहली ने सभी प्रारूपों में 50 से अधिक की औसत से 20,000 से अधिक रन बनाए – टेस्ट मैच, एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और टी -20 मैच। राहुल द्रविड़ ने 10 साल, 317 दिन खेलकर 10,000 वनडे रन बनाए जबकि कोहली ने सिर्फ 10 साल 68 दिन खेलकर यह उपलब्धि हासिल की। विराट कोहली ने 17 T20I द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में भारत की कप्तानी की और उनमें से 12 में जीत हासिल की। 


आज के समय में विराट कोहली बहुत ही सफल बल्लेबाज हैं और आगे भी अच्छा खेलते रहेंगे 


आप विराट कोहली को यहां फॉलो कर सकते है  Twitter par  @ImVkohli

Instagram पर @Virat.kohli

Facebook पर   Virat Kohli

कुछ पूछे जाने वाले प्रश्न

Q 1- विराट कोहली के कितने शतक है ?

Ans- विराट कोहली ने कुल 70 शतक बनाए हैं जिनमे से उन्होंने 43 वनडे शतक बनाए हैं जबकि 27 भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए आए हैं।

Q 2- विराट कोहली जर्सी नंबर क्या है ?

Ans- विराट कोहली 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं। दरअसल, इस जर्सी नंबर के साथ विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने अंडर 19 विश्वकप जीता था।

Q 3 - विराट कोहली कोहली के T-20 में कितने अर्ध सतक और सतक हैं

Ans- T-20 में विराट कोहली 30 अर्धशतक और 1 सतक लगाया है 

आप को हमारा ब्लॉग कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं आप के विचार हमको अच्छा करने के लिए प्रेरित करते है ।

Q4- विराट कोहली ने T-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ कितने रन बनाए ?

Ans- विराट कोहली  विराट कोहली ने T-20 वर्ल्ड कप 2022 में  23 अक्टूबर 2022 को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 82 रनों की पारी खेली थी ।

आप यह भी पढ़ें  नरेंद्र मोदी 

Comments

Popular posts from this blog

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा जारी है और आज भी टैक्स वसूला ज

Nobel Prize : नोबेल पुरस्कार क्यों और कब दिए जाते है और क्या होता है नोबेल पुरस्कार

Nobel Prize  नोबेल पुरस्कारों 2022 (nobel prize 2022)की घोसणा हो चुकी है हर साल नोबेल पुरस्कार अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालो को नोबेल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है तो आपके मन में भी आता होगा क्या होता है नोबेल पुरस्कार तो आइए जानते है नोबेल पुरस्कार क्या होता है कब शुरु किया गया था कब वितरित होता है नोबेल पुरस्कार नोबेल पुरस्कार हर  साल 6 श्रेणि में नोबेल पुरस्कार दिए जाते है पहले पांच श्रेणी में ही नोबेल पुरस्कार दिए जाते थे बाद में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 1968 में, स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबेल पुरस्कार में  जोड़ा था । स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में साल 1901 से हर साल नोबेल फाउंडेशन द्वारा असाधारण कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया जाता है. नोबेल पुरस्कार छह अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाता है और हर नोबेल पुरस्कार एक अलग समिति द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल पुरस्कार को विश्व में बौद्धिक उपलब्धि के लिये दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो स्वीडिश आविष्कारक और उ

Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। फायदे, प्रकार sem और seo में क्या अंतर है

बढ़ते डिजिटलीकरण के इस दौर में मार्केटिंग भी अखबारों और टीवी से होते हुए इंटरनेट और सोशल मीडिया तक आ पहुंची है।और हर व्यवसाय और सर्विस प्रदाता की यही सोच रहती है की उसकी मार्केटिंग कैंपेन सबसे पहले पेज पर दिखे, बस इसी आगे और ऊपर आने की जरूरत ने जन्म दिया है सर्च इंजन मार्केटिंग को अगर आप सर्च इंजन मार्केटिंग (sem) को नही जानते तो हम इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताएंगे तो आइए देखते है मेरे पोस्ट को search engines marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग  हम सब ने अखबारों में टीवी पर ऐड देखा ही है रेडियो पर सुना है,पर अब मार्केटिंग कैंपियन इससे आगे निकल कर इंटरनेट पर आ गए है,और अपने टारगेट ऑडियंस और सर्च क्वेरी में सबसे ऊपर बने रहे के लिए वो सर्च इंजन मार्केटिंग का सहारा लेते है। और यही से सर्च इंजन मार्केटिंग का काम शुरू होता है तो सर्च इंजन मार्केटिंग एक तरीके से पैसे लेकर आपके ब्रांड या सर्विस की visibility को ऑनलाइन बढ़ाने की कोशिश करते है इसे paid marketing भी कहते है। सर्च इंजन मार