आज के इस इंटरनेट के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में कोई न कोई software या कम्प्यूटर प्रोग्राम हमारे जीवन में रोज ही दस्तक दे रहा है ।ऐसे ही एक प्रोग्राम जिसकी चर्चा आजकल खूब हो रही है वो है chat GPT जो इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहा है ,लोग तो यहां तक कह रहे है की ये गूगल को भी पीछे छोड़ देगा आज के पोस्ट में इसी Chat GPT की बात करेंगे की Chat GPT क्या है in Hindi। Chat GPT से पैसे कैसे कमा सकते है ,chatGPT का इहिहास क्या है , ChatGPT के फाउंडर कौन है, ये कैसे कार्य करता है । अभी तक की जानकारी के अनुसार ये आप अगर कोई question Chat GPT पर टाइप करते है तो ये उसका जवाब आपको लिख कर देता है जिन लोगो ने अभी तक इसको ट्रायल के रूप में इस्तेमाल किया है ,उनकी प्रतिक्रिया इसके लिए पॉजिटिव ही है । ऐसे में देखने वाली बात ये है की देखना है की क्या ये सच में गूगल सर्च को भविष्य में टक्कर दे पायेगा । आइए जानते है chat GPT के बारे में विस्तार से Chat GPT क्या है in Hindi । What is ChatGPT ChatGpt एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोगाम है जो एक चैट बूट की तरह काम करता है इसे OpenAI के बैनर तले बना...
एक छोटा सा प्रयास आपके साथ जानकारी साझा करने के लिए