Skip to main content

Panch Ganga Ghat : पंचगंगा घाट वाराणसी की पौराणिक एवम ऐतिहासिक कहानी

पंच गंगा घाट 


जैसा कि हम पढ़ चुके है की वाराणसी (काशी) में कुल चौरासी घाट है इनमे से पांच ही मुख्यता प्रसिद्ध है ये घाट है पंचगंगा घाट  अस्सी घाट  , दशाश्वमेघ घाट , मणिकर्णिका घाट , और आदिकेशव घाट सबसे उत्तर में आदिकेशव घाट और सबसे दक्षिण में अस्सी घाट है

तो आज हम जानेंगे पंचगंगा घाट और इसके धार्मिक महत्व के बारे में

पंच गंगा घाट पांच नदियों के संगम पर बना हुआ है पौराणिक मान्यता है यहां पर गंगा नदी से यमुना , विशाखा, धूतपापा और किरण नदियो का संगम होता है ये नदिया गंगा नदी से  मिलती है और फिर धरती में समा कर विलुप्त हो जाती है इसलिए  इस घाट को पंच गंगा घाट कहते है क्यों की यहां पांच नदियों का संगम है इसलिए इस घाट का महत्व बढ़ जाता है क्यों की ये पांच नदियों के संगम पर है ।

इस घाट का  ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार , पहली बार रघुनाथ टंडन ने 1580 ईसवी में इसका पक्का निर्माण कार्य करवाया था उसके बाद  में   1780   सन में इंदौर की महारानी अहिल्या बाई ने लाल पत्थरों से इसका निर्माण कार्य कराया था  घाट के पौराणिक एवम धर्मिक महत्व को देखते हुए 1965 में तत्कालीन राज्य सरकार ने घाट के निचले भाग को भी पक्का निर्माण करवाया था 


देव दिवाली की शुरुआत

 
देवताओं द्वारा शुरू की गई विश्व प्रसिद्ध देव दिवाली जिसे देखने विश्व भर के पर्यटक यहां आते है की शुरुआत भी 1785 ईसवी में महारानी अहिल्या बाई  के द्वारा 1000 दीपकों के स्तंभ को दीप प्रज्ज्वलित कर  मानव जन तक पहुंचाने का कार्य पंचगंगा घाट से ही आरंभ हुआ  था उसके बाद यह परंपरा  धीरे-धीरे समय के साथ काशी के 84 घाटों तक पहुंच गई बाद में महाराजा काशी नरेश विभूति नारायण सिंह और उनके सहयोगियों ने मिलकर 1985 से देव दीपावली परंपरा को आगे बढ़ाया. 1991 में शुरू हुई गंगा सेवा निधि  दशाश्वमेघ घाट की गंगा आरती के बाद देव दीपावली ने वैश्विक स्वरूप ले लिया. घाटों का यह महापर्व विश्व स्तर तक पहुंच गया विश्च भर के पर्यटक यहां आज देव दिवाली देखने आते है और काशी की दिव्यता और भव्यता का आनंद लेते है और दियो के प्रकाश को गंगा जी में देख के असीम आनंद लेते हैं 

पांच नदियों के संगम के कारण ही इसे पंचगंगा घाट कहा जाता है 


आप यहां केवल गंगा नदी को देख सकते है बाकी नदिया गुप्त रूप से मिलती है और फिर धरती में समा जाती हैं  इस घाट पर स्नान आदि का विशेष महत्व है इसे पंच तीर्थ में स्थान दिया गया है और इसे पंचनद तीर्थ भी कहा जाता है 

कार्तिक पूर्णिमा को यहां स्नान और दान का विशेष महत्व है क्यों की यहां पे पाप नाशक पांच नदियों का संगम है पौराणिक मान्यता है कि पंचनद तीर्थ में कार्तिक पूर्णिमा को स्वयं तीर्थराज प्रयाग भी स्नान करते है कार्तिक पूर्णिमा पे स्नान के बाद विष्णु जी के रूप बिंदु माधव जी के दर्शन का विशेष महत्व और विधान है 

काशी खंड में पूरियो की स्थिति में इसे  काशी का कांचीपुरम (कांचीपुरी) क्षेत्र माना गया है इसलिए यहां स्नान का विषेश महत्व है 

यह घाट अपनी पवित्र स्तिथि के साथ साथ काफी इतिहास भी संजोए हुए है 

इसी घाट की सीढ़ियों पर गुरु रामानंद  जी निवास करते थे और  अपने  शिष्यों को शिक्षा देते थे यही इसी घाट पे ऊपर रामानंद संप्रदाय का मूल पीठ श्री पीठ स्थित है  और रामानंद मंदिर भी इसी घाट पर है 

इस घाट पर गुरु रामानंद  जी से कबीर दास जी  जो की सूफी संत थे ने भी   शिक्षा ली थी और ज्ञान पाया था और उनकी रचनाएं काफी प्रसिद्ध है  वो हिंदू और मुस्लिम दोनो समुदाय में समान रूप से लोकप्रिय हुए है 

मान्यता है की इसी घाट पर  बैठ कर महान कवि तुलसीदास ने विनय पत्रिका को लिखा था को लिखा था जो आध्यात्मिक जीवन को परिलक्षित करती है और ब्रज भाषा में लिखी हुई है

इस घाट पर एक भगवान विष्णु का एक विशाल  मंदिर था जिसे बिंदु माधव मंदिर कहा जाता था  जिसे आमेर (राजस्थान)के राजा  मान सिंह ने बनवाया था जो की बहुत बड़ा था और रामघाट तक फैला था  जिसे बाद में मुगल शासक औरंगजेब ने तुड़वा कर के  आलमगीर मस्जिद बनवाई थी मस्जिद आज भी घाट पर मौजूद है 

19 वी शताब्दी के महान संत श्री तैलंग स्वामी भी इसी घाट पर निवास करते थे गुरु रामानंद श्री मठ के अलावा यहां  श्री तैलंग स्वामी मठ भी यहां पर है  मठ में श्री तैलंग स्वामी द्वारा स्थपित पचास (50)
मन भार का शिव लिंग  आज भी मठ में पूजित है 

पंचगंगा घाट पर बिंदु विनायक , राम मंदिर , रामानंद मंदिर , धुतपापेश्वर शिव मंदिर , रेवेंटेश्वर शिव मंदिर  , श्री मठ , श्री तैलंग स्वामी मठ  आदि  मठ और मंदिर स्थित है 

घाट पर कार्तिक शुक्ल एकादशी से कार्तिक पूर्णिमा तक पंचगंगा स्नान का मेला लगता है जिसमे काफी श्रद्धालु स्नान करके रेत से निर्मित भीष्म प्रतिमा का पूजन करते है 

 पुराणों  मे वर्णित है की यदि कार्तिक माह में पूरे माह यहां स्नान किया जाए तो मनुष्य के सारे पाप धुल जाते है और यदि कोई पूरे महीने नही कर सकता तो सिर्फ   पंचगंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा को लगाई एक डुबकी पूरे कार्तिक माह का फल प्रदान करती है और मनुष्य को मोक्ष और पुण्य की प्राप्ति होती है कार्तिक के पूरे महीने यहां लोग कार्तिक महीने का स्नान करते है 
Panchgangaghatvaranasi



घाट श्रद्धालुओं में स्नान के लिए काफी प्रिय घाट है पापो के निवारण और समस्त दुखो से छुटकारा के लिए लोग यहां नहान में आते है और विधि विधान पूर्वक पूजा करते है 

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर

Q1- पंच गंगा घाट कहा स्तिथ है ?
Ans- पंच गंगा घाट उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में गंगा नदी के किनारे बना हुआ घाट है ।
Q2- पंच गंगा घाट पे कितनी नदियों का संगम है ?
Ans- पंच गंगा घाट पर गंगा नदी से यमुना , विशाखा,                   धूतपापा और किरण नदियो का संगम होता है ।
Q3- तैलंग स्वामी मठ वाराणसी में  कहा स्तिथ है ?
Ans- तैलंग स्वामी मठ वाराणसी में पंच गंगा घाट पर है ।
Q4- वाराणसी में कुल कितने घाट है ?
Ans- वाराणसी में गंगा नदी के किनारे कुल चौरासी घाट बने            हुए है ।
Q5- पंच गंगा स्नान का मेला कब लगाता है?
Ans- पंच गंगा घाट पर कार्तिक शुक्ल एकादशी से कार्तिक पूर्णिमा तक पंचगंगा स्नान का मेला लगता है 


आप को हमारा ब्लॉग कैसा लगा कमेंट करके बताए जिससे हमको बेहतर करने की प्रेरणा मिलती रहे आप हमे मेल भी कर सकते है

आप यह भी पढ़ सकते है अस्सी घाट वाराणसी के बारे में 

धन्यवाद

Comments

  1. Informative, and this is needed for priligrims to have Bholenath dharshan.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा जारी है और आज भी टैक्स वसूला ज

Nobel Prize : नोबेल पुरस्कार क्यों और कब दिए जाते है और क्या होता है नोबेल पुरस्कार

Nobel Prize  नोबेल पुरस्कारों 2022 (nobel prize 2022)की घोसणा हो चुकी है हर साल नोबेल पुरस्कार अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालो को नोबेल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है तो आपके मन में भी आता होगा क्या होता है नोबेल पुरस्कार तो आइए जानते है नोबेल पुरस्कार क्या होता है कब शुरु किया गया था कब वितरित होता है नोबेल पुरस्कार नोबेल पुरस्कार हर  साल 6 श्रेणि में नोबेल पुरस्कार दिए जाते है पहले पांच श्रेणी में ही नोबेल पुरस्कार दिए जाते थे बाद में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 1968 में, स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबेल पुरस्कार में  जोड़ा था । स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में साल 1901 से हर साल नोबेल फाउंडेशन द्वारा असाधारण कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया जाता है. नोबेल पुरस्कार छह अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाता है और हर नोबेल पुरस्कार एक अलग समिति द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल पुरस्कार को विश्व में बौद्धिक उपलब्धि के लिये दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो स्वीडिश आविष्कारक और उ

Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। फायदे, प्रकार sem और seo में क्या अंतर है

बढ़ते डिजिटलीकरण के इस दौर में मार्केटिंग भी अखबारों और टीवी से होते हुए इंटरनेट और सोशल मीडिया तक आ पहुंची है।और हर व्यवसाय और सर्विस प्रदाता की यही सोच रहती है की उसकी मार्केटिंग कैंपेन सबसे पहले पेज पर दिखे, बस इसी आगे और ऊपर आने की जरूरत ने जन्म दिया है सर्च इंजन मार्केटिंग को अगर आप सर्च इंजन मार्केटिंग (sem) को नही जानते तो हम इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताएंगे तो आइए देखते है मेरे पोस्ट को search engines marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग  हम सब ने अखबारों में टीवी पर ऐड देखा ही है रेडियो पर सुना है,पर अब मार्केटिंग कैंपियन इससे आगे निकल कर इंटरनेट पर आ गए है,और अपने टारगेट ऑडियंस और सर्च क्वेरी में सबसे ऊपर बने रहे के लिए वो सर्च इंजन मार्केटिंग का सहारा लेते है। और यही से सर्च इंजन मार्केटिंग का काम शुरू होता है तो सर्च इंजन मार्केटिंग एक तरीके से पैसे लेकर आपके ब्रांड या सर्विस की visibility को ऑनलाइन बढ़ाने की कोशिश करते है इसे paid marketing भी कहते है। सर्च इंजन मार