अगर आपने ने डिजीटल मार्केटिंग के काम के बारे में सुना और जाना होगा तो आप ने Influencer Marketing Business के बारे में जरूर सुना होगा आज के इस पोस्ट में हम आपको इनफ्लुएंसर मार्केटिंग के बारे में विस्तार से बताएंगे तो आइए जानते है Influencer Marketing फुल डिटेल गाइड in hindi आज के इस पोस्ट में। जब से दुनिया में डिजिटलीकरण हुआ है तब से व्यवसाई और व्यवसाय नए नए तरीकों से अपने प्रोडक्ट को लोगो के बीच प्रमोट कर रहे है। और इसी प्रमोशन के कारण आज के समय में इनफ्लुएंसर और इनफ्लुएंसर मार्केटिंग की डिमांड बड़ी है। जो किसी भी प्रोडक्ट को रातों रात लोगो के बीच प्रसिद्ध कर देते है और ब्रांड के व्यवसाय को बहुत जल्दी बड़ा देते है। तो आइए जानते है विस्तार से क्या होती है Influencer मार्केटिंग के बारे में। Influencer Marketing।Influencer Marketing क्या होती है Influencer Marketing को आप social Media Marketing का ही एक रूप समाज सकते है बस इसमें ब्रांड या व्यवसाय किसी सोशल मीडिया पे चर्चित व्यक्तित्व का सहारा लेकर अपने ब्रांड या सर्विस का प्रमोशन करते है और अपने व्यवसाय को लोगो के बीच प्रसिद्धि या स्थ
एक छोटा सा प्रयास आपके साथ जानकारी साझा करने के लिए