Skip to main content

Posts

International Peace Day : विश्व शांति दिवस आइए जानते है विश्व शांति दिवस के बारे में

International Peace Day विश्व शांति दिवस आज   Internatinal Peace Day  विश्व शांति दिवस के दिन  आज संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 24 घंटे अहिंसा और संघर्ष विराम का पालन करने की घोषणा की गई है आज के दिन दुनियाभर के लोग मानवता को अपनाते हैं और दुनिया भर के लोग एक दूसरे के  रंग-रूप, समाज के सभी अंतरों को भूल एक-दूसरे की भलाई के बारे में सोचते और कार्य करते है संयुक्त राष्ट्र सभी देशों को इस दिन अपने-अपने शत्रुता की समाप्ति का सम्मान करने के लिए आमंत्रित करता है। इस दिन यूएन शिक्षा के माध्यम से और शांति से संबंधित जन जागरूकता लाने की पहल करता है आज के दिन विश्व शांति दिवस के अवसर पर दुनियाभर के लोग मानवता को अपनाते हैं और रंग-रूप, समाज के सभी अंतरों को भूल एक-दूसरे की भलाई के बारे में सोचते हैं। संयुक्त राष्ट्र सभी देशों को इस दिन अपने-अपने शत्रुता की समाप्ति का सम्मान करने के लिए आमंत्रित करता है। इस दिन यूएन शिक्षा के माध्यम से और शांति से संबंधित जन जागरूकता लाने की पहल करता है और विश्व के सभी देशों को शांति स्थापित करने के लिए प्रेरित करता है  और सब देशों को एक अच्छे भविष्य के निर्माण के

Virat kohali : विराट कोहली के जीवन और रिकॉर्ड्स, पुरस्कार के बारे में हिंदी में

Virat Kohli विराट कोहली  Virat Kohli विराट कोहली आज के समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं है दाहिने हाथ का ये बैटमैन जब क्रीज में होता है तब दर्शकों और इनके प्रशंसकों में ये उम्मीद होती है ये मैं जिताकर ही वापस आएगा आइए जानते है विराट कोहली के जीवन के बारे में जन्म  विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली मे हुआ. यह जिस परिवार मे जन्मे थे, वह एक पंजाबी परिवार है इनके पिता का नाम प्रेम कोहली है, यह एक क्रिमिनल एडवोकेट है. इनकी माता का नाम सरोज कोहली है, यह बहुत साधारण और सीधी सी ग्रहिणी है. इनके परिवार में इनसे बड़े एक भाई और एक बहन भी हैं विराट कोहली भी शादी कर चूके हैं मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इनकी पत्नी है इसके अलावा इनके घर मे तीन बच्चे है एक बड़े भाई का बेटा तथा अपनी बड़ी बहन के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी भी शामिल है. इनके पिता इनके साथ बचपन से क्रिकेट खेलते थे, जब ये मात्र तीन साल के थे, तब इनको अपने खिलोनौ मे से बल्ला सबसे अधिक पसंद था. यह पसंद उम्र बढ़ने के साथ शौक मे बदल रही थी, यह बात इनके पिता समझ गये थे. दिल्ली की सड़कों पर खेलते हुए क्रिकेट की तरफ उनकी रूचि विकसित

Matri Navami 2022 मातृ नवमी 2022 :पितृ पक्ष में कब और क्यों मनाते है

  पितृ पक्ष में मातृ नवमी कब और क्यों मनाते है पितृ पक्ष में पितरों को याद किया जाता है जैसे हम भगवान की पूजा करते है और हमारा मंगल होता है उससे तरह पितृ या पूर्वज भी हमको मंगल और शुभ का आशीर्वाद देते है और हमारी रक्षा करते है  इसलिए पितृ पक्ष में पितरों को याद किया जाता है और उनका तर्पण और श्राद्ध किया जाता क्युकी मान्यता है पितृ पक्ष में पूर्वज या पितृ लोग पितृ लोक से पृथ्वी पर वापस आते है जब हम उनका श्राद्ध और तर्पण करते है तो वो प्रसन होते है और हमारी रक्षा करते है और हमारा मंगल करते है  इस बार 2022 में करीब 12 सालो बाद पितृ पक्ष 16 दिन का पड़ा है  मातृ नवमी पितर पक्ष की नवमी तिथि अर्थात अश्विन कृष्ण नवमी के दिन माताओं, सुहागिन स्त्रियों और आज्ञात महिलाओं के श्राद्ध करने का विधान है। अतः इस श्राद्ध तिथि को मातृ नवमी कहा गया है। हमारे पुराणों में लिखा है की पितृ दोष निवारण के लिए भी पितृ पक्ष में पितरों का श्रद्धा के श्राद्ध करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती हैं और घर में सुख समृद्धि आती है और वृद्धि होती है पितृ पक्ष को श्राद्ध पक्ष भी कहते है क्यों की इसमें श्रद्धा पूर

Narendra Modi नरेन्द्र मोदी : आइए जानते है नरेंद्र मोदी जी के जीवन और कार्यों के बारे में

आज के समय में भारत की राजनीति एवं भारत को विश्व मंच पे एक नए अवतार में लाने का जो कार्य मोदी जी ने किया है वो कबीले तारीफ है आज हम अपने इस पोस्ट में प्रधान मंत्री मोदी जी के बारे में जानेंगे तो आइए जानते है , Narendra Modi नरेन्द्र मोदी : आइए जानते है नरेंद्र मोदी जी के जीवन और कार्यों के बारे में  इस पोस्ट में Narendra Modi Prime Minister Of India, Modi ji, Narendra Modi Biography, नरेंद्र मोदी की जीवनी, मोदी जी का जीवन परिचय, प्रधानमंत्री मोदी जी , भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी के बारे में विस्तार से  नरेंद्र मोदी  Narendra Modi  प्रारंभिक जीवन व शिक्षा  नरेंद्र मोदी का जन्म गुजरात के वडनगर में 17 सितंबर 1950 को हुआ था उनके पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी माता का नाम हीरा बेन हैं ये पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर पर है मोदी बचपन में वडनगर के स्कूल भगवताचार्य नारायणाचार्य मैं पढ़ते थे स्कूल में ये औसत छात्र थे बचपन में इनको एक्टिंग का बहुत शौक था ये अपने स्कूल में वाद विवाद प्रतियोगिता और नाटक में भाग लिया करते थे और पुरस्कार भी जीते थे एक बार शर्मिष्ठा तालाब से घड़ियाल

Vishvkarma Puja विश्वकर्मा पूजा : आइए जानते है कौन है भगवान विश्वकर्मा जी

विश्वकर्मा पूजा के बारे में  भारत व्रत और त्योहारों का भी देश के हर हिस्से में  रोज  कोई न व्रत  और धरती का पहला इंजीनियर ऐसे नहार होता है इन्ही सब का अपना अलग अलग महत्व और और इन व्रत और त्यौहारों के देवता भी अलग होते इन्हीं सब में एक त्यौहार या  Vishvkarma Puja  विश्व कर्मा जयंती पे विश्वकर्मा पूजा के रूप में मनाई जाती है ये शिल्पकाधर्ध शिल्पियों जो किसी भी चीज़ को बनाते हैं जैसे मशीनी उपकरण गाड़ी घोड़ा बढ़ई का काम करने वाले मतलब जो मशीन का काम करते हैं वह धरती के पहले इंजीनियर विश्व कर्मा जी को उनके जन्मदिन पर जरूर पूजते हैं भगवान विश्वकर्मा को  धरती का पहला इंजीनियरऐसे ही नहीं कहा जाता उन्होंने जिन चीजों का निर्माण किया वो सारी अकल्पनीय चीजें थी जैसे रावण की सोने की लंका  महर्षि द तईप ये हड्डियों से बराज आइए जानते हैं कौन थे भगवान विश्वकर्मा भगवान विश्वकर्मा के बारे में    पौराणिक मान्यताओं के अनुसार है पौराणिक धर्मग्रंथों के अनुसार श्रीस्ति के प्रारंभ में भगवान विष्णु की नाभी से ब्रम्हा जी उत्पन हुए  ब्रम्हा जी के पुत्र थे धर्म , धर्म और वास्तु के सातवे पुत्र  वास्तुदेव वास्तु देव को श

Penny Share : पेनी शेयर आइए जानते हैं पेनी स्टॉक्स क्या होता है

आइए जानते हैं पेनी स्टॉक क्या होता है मार्केट में बहुत सारे शेयर उपलब्ध है बहुत सारे कंपनियों के ऐसे ही जैसे सब्जी मंडी में बहुत प्रकार की सब्जियों कुछ सस्ती कुछ महंगी है कुछ बहुत महंगे हम जब वहाँ जाते हैं अपने हिसाब अपने बजट के हिसाब से सब्जी खरीदते हैं जो सस्ती भी हो और टिकाऊ भी हो हमारे बजट में फिट बैठे ज्यादा महंगा न लगे ठीक उसी प्रकार शेयर बाजार में भी बहुत सारे शेयर उपलब्ध होते हैं कुछ महंगे कुछ और महंगे सबसे महंगे सबसे सस्ते शेयर को ट्रेडिंग की भाष में पेनी स्टॉक्स कहते हैं  पेनी शेयर पेनी स्टॉक ऐसे शेयर जिन की मार्केट वैल्यू ₹10 से कम होती है और कंपनी का  मार्केट कैपिटल  5 करोड से कम उनको पेनी स्टाक कहते हैं  निवेशक इनको जल्दी से जल्दी अमीर बनने का रास्ता समझते हैं पर यह बहुत रिस्की होते हैं यह छोटे स्टॉक होते हैं और वॉल्यूम भी कम मात्रा में उपलब्ध होती है इसलिए इनमे हेरा फेरी संभव है निवेशकों को ध्यान में रखकर इनमें निवेश करना चाहिए एक साथ सारे पैसे न लगाएं और मुनाफा हो तुरंत निकाल ले आइए जानते हैं पेनी स्टॉक के बारे में पेनी स्टॉक में निवेश दरअसल पे

Hindi Diwas हिंदी दिवस आइए जानते हैं कब शुरू हुआ हिंदी दिवस और क्यों मनाया जाता है

  हिंदी दिवस   14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है हिंदी दिवस हिंदी  भाषा को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है पूरी दुनिया में 12 करोड़ लोग दूसरी भाषा के रूप में और करीब 50  करोड़ लोग  मातृभाषा के रूप में हिंदी को बोलते हैं  हिंदी को  भारत की जननी भाषा कहा जाता है इसमें सभी भावों को भरने की क्षमता है भारतीय संस्कृति में हिंदी को मातृभाषा माना गया है वास्तव में हिंदी हमें जोड़े रखने का एक भाव है ये हमें एकता अखण्डता में जोड़े रखती है हिंदी को मन की भाषा भी कहते हैं क्योंकि आप सरल शब्दों में अपने मन की बात को रख सकते हैं  हिंदी फारसी भाषा  के शब्द हिंद से लिया गया है  जिसका अर्थ है सिंधु नदी के किनारे की भूमि, तुर्क जिन्होंने गंगा के मैदान और पंजाब पर हमले किये थे उन्होंने ग्यारहवीं शताब्दी में सिंधु नदी के किनारे बोली जाने वाली भाषा को हिंदी कहा था यही हमारे आधिकारिक भाषा है हिंदी संयुक्त अरब अमीरात में भी एक मान्यता प्राप्त अल्पसंख्यक भाषा के रूप में अंकित है  जब हमारा देश स्वतंत्र हुआ तो उस समय एक राजभाषा के चुनाव को लेकर मंथन हुआ क्योंकि हमारे देश में क