Skip to main content

SEO kya hai?-Seo kaise करे-SEO full guide in Hindi and it’s use

अगर आप भी ब्लॉगिंग क्षेत्र में है हैं या फिर आपका कोई बिजनेस है उसका आप एडवर्टाइजमेंट करना चाहते हो तो सभी कहते हैं पहले SEO kya hai?-Seo kaise करे ये जान लो फिर आगे बढ़ जाओगे,तो फिर आपके दिमाक में जो ख्याल उत्पन होता है वह होता है की आखिर ये एस. ई. ओ. क्या होता इसको करते कैसे है और seo क्या है इसके प्रकार बताइए को जानते है।


सबसे पहले तो आप ये जान ले की किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग या एड को बना देने से उस पर यूजर या ट्रैफिक नही आ जाता है।ये तभी आता है जब उसका कंटेंट यूनिक और यूजर फ्रेंडली,और SEO friendly होता है तो आपके वेबसाइट पर खुद ब खुद ट्रैफिक आने लगता है।


अगर आप भी ये नही जानते है How To use SEO तो आज का हमारा पोस्ट आप के लिए ही है इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में बताएंगे की तो आइए जानते है हमारे इस पोस्ट में की SEO kya hai?-Seo kaise करे-SEO full guide in Hindi and it’s use तो अंत तक पढ़े ताकि आपका कोई टॉपिक मिस न हो।

seo-kya-hai-seo-kaise-kare


SEO kya hai। Seo क्या होता है

जब हम या आप अपने मोबाइल से इंटरनेट पे कोई क्वेरी सर्च करते है तो Search Engine हमे उस Question का Answer कई पेज में दे देता है अलग अलग वेबसाइट के हिसाब से जैसे पहला पेज और दूसरा फिर कई सौ पेज या लाख पेज तक, कभी आप ने ये सोचा है की क्या जो उत्तर हमे पहले पेज पर मिला है क्या वही बस वही सही है, या वही सबसे बेस्ट है।


नही वो इसलिए की वो सर्च इंजन की रैंकिंग में सबसे ऊपर रहने की शर्तो को पूरा करता है,यही वो शर्त है जिसे आप SEO कहते है किसी website ranking को फर्स्ट पेज में जिसको लाने का श्रेय जाता है उसे सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कहते है आप भले ही कोई ब्लॉग पोस्ट या वेबसाइट बना ले जब तक वो सर्च इंजन अंकुलन नही हो होगी उसपर ट्रैफिक नही आयेगा और न ही कोई सर्च इंजन जैसे Google, Bing उसे रैंकिंग देगा और वो फर्स्ट पेज में आयेगी।


जब हम कोई अपना प्रश्न गूगल से पूछते है तो Google Algorithm एक खास तरीके का formula use करके उनका रिजल्ट्स हमे देती है,इसमें वो वेबसाइट या ब्लॉग हमे सबसे ऊपर दिखाए जाते है, या हमारे search Keyword query के अनुसार सबसे ऊपर रहती है उसका Search Engine Optimization बहुत अच्छा होता है।


सरल शब्दों में Search Engine Optimization का प्रयोग किसी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाने के लिए किया जाता है,seo अनुकूल होने से उसकी visibility बढ़ जाती है और website सर्च इंजन रैंकिंग में फर्स्ट पेज पर आ जाती है,और फर्स्ट पेज पर आने का मतलब ज्यादा ट्रैफिक और ज्यादा ट्रैफिक या क्लिक का मतलब ज्यादा आमदनी।


SEO kaise करे।Seo kaise karte hai


किसी वेबसाइट या ब्लॉग को seo friendly बनाने की लिए कई कारक जिम्मेदार होते है।जैसे कीवर्ड, बढ़िया कंटेंट,बढ़िया डिजाइन,लोडिंग स्पीड और भी बहुत से कारक है जो आपके वेबसाइट और ब्लॉग के कारक को प्रभावित करते है आइए जानते है सीईओ कैसे करे और क्या क्या करे website को सर्च इंजन अनुकूल बनाने के लिए।


कंटेंट।CONTENT


आपका कंटेंट बढ़िया और यूजर फ्रेंडली होना चाहिए,क्यों की आप सब कुछ अच्छा करके क्या करेंगे जब आपका आर्टिकल किसी विजिटर को प्रभावित ही नही कर पायेगा तो आप ऐसा Article या वेबसाइट बनाए जो यूजर को आकर्षित कर सके और ये यूनिक भी होना चाहिए और यूजर को समझ में आए जो वो खोज रहा है उसके अनुरूप हो।


गूगल उन्ही आर्टिकल को महत्व देता है जो यूनिक। लिखे गए हो क्यों की इंटरनेट की दुनिया में ढेरो सामग्री है जो एक जैसे होती हुई भी यूनिक होते है,आप किसी भी टॉपिक पर लिख रहे है तो उसकी पहले रिसर्च कर ले यदि आपका content unique होगा तो आपको बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करना होगा। 


बढ़िया टाइटल।Uniqe and Good Title


आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए एक अच्छा आकर्षक और long tail key word का प्रयोग करना चाहिए एक अच्छा टाइटल आपको अधिक विजीटर्स देता है क्यों की इसके द्वारा भी कोई यूजर आपके वेबसाइट या ब्लॉग तक आता है,इसलिए हमेशा अच्छा और यूनिक टाइटल रखे। 


आप अपने टाइटल में कुछ यूनिक और अपने आर्टिकल के कुछ कीवर्ड भी Blog post Title में रख सकते है। इससे आपके वेबसाइट या ब्लॉग पे आए यूजर को आपके आर्टिकल पोस्ट में क्या सामग्री है पता चल जायेगा 


पोस्ट की डिजाइन।Content post Design


आप आपने पोस्ट को लिखने के बाद उसे अच्छे से हेडिंग,सब हेडिंग और माइनर हेडिंग H1,H2,H3 के साथ सजा सकते है।आप अपने पोस्ट में कम से कम एक पोस्ट से realated image जरूर डाले, आप अपने प्रमुख कीवर्ड को पहले पैराग्राफ में जरूर से लिखे आप बुलेट और बोल्ड और इटैलिक का टेक्स्ट में प्रयोग कर सकते है।


Description और Meta Tag


Description और मेटा का अपने पोस्ट में जरूर अच्छे से लिखना चाहिए।Description और मेटा टैग जब कोई यूजर आपके पोस्ट को पढ़ता है तो उसे तो ये आप के ब्लॉग पोस्ट या वेबसाइट में दिखते नही है, लेकिन SERP (Search Engine Results Page) में उसको ये दिखते है और इन्ही से उसके आपके आर्टिकल के बारे में पता चलता है।


और Google या और किसी सर्च इंजन को भी ये पता लगाने में आसानी होती है की आपकी की पोस्ट या आर्टिकल किसके बारे में है तो मेटा टैग और डिस्क्रिप्शन में अपने पोस्ट के बारे में अवश्य जानकारी दे।


इंटरनल लिंकिंग। Intrernal Linking 


अगर आप ब्लॉगिंग को कर रहे है तो जो आपकी प्रीवियस पोस्ट है उसके लिंक को नए पोस्ट में डालना Intrernal Linking कहलाता है,इससे अगर यूजर इस टॉपिक को देखेगा और उसका इस टॉपिक को देखने का मन हुआ तो वो आप के इस पेज पर भी आएगा।अगर आप शुरू कर रहे है तो इस टॉपिक को छोड़ दे।


Intrernal Linking द्वारा आपका SEO Quality भी अच्छा होता है आपके वेबसाइट या ब्लॉग के आने वाले यूजर आप के पेज पर रुकते है,मतलब उनका टाइम आपके यह खर्च होता है,और यही टाइमिंग आपकी रैंकिंग बढ़ाने में मदद करता है।


Loading Speed


लोडिंग स्पीड से यह तात्पर्य आपकी वेबसाइट या पेज की किसी यूजर के स्क्रीन पे ओपन होने का टाइम मान लीजिए जितनी जल्दी आपका पेज खुलेगा आपकी साइट पर user engagement time उतना ही बढ़ाने का काम करेगा।

इसके लिए आपको इमेज कंप्रेस करके यूज करनी चाहिए,इससे साइट की लोडिंग स्पीड बढ़ जाएगी,और आपका पेज जल्दी खुलेगा जो आपके SEO के लिए बहुत अच्छा होगा।


Backlinks। बैकलिंक्स


जब आप अपने वेबसाइट या ब्लॉक की लिंक को किसी डरी वेबसाइट पर डालते है तो इससे आपका बैकलिंक बनना तैयार होता है, अगर आपको अच्छे backlink मिलते है तो गूगल द्वारा आपकी रैंकिंग में भी सुधार किया जाता है।

Backlinks दो तरह के होते है एक तो Do Follow और दूसरा No Follow इनमे Do Follow link ही आपकी गूगल रैंकिंग को ऊपर या बढ़ाने का काम करते है,No Follow link उतने स्ट्रॉग नही होते है,आपको इनको कई टूल्स वेबसाइट की मदद से अपनी अच्छी backlinks create कर सकते है।


Types Of SEO। SEO कितने प्रकार के होते है 


अब तक आप ने SEO क्या होता है और कैसे करें जाना आइए अब इसके प्रकार जानते है की कितने प्रकार का यह होता है।

SEO के 2 मुख्य प्रकार के होते है। एक होता है On Page SEO दूसरा होता है Off Page SEO और एक होता है तीसरा टेक्निकल SEO 


On Page SEO 


On Page SEO आप ने जो ऊपर पढ़ा और जाना वही करना होता है तो इसका मुख्य काम आपकी वेबसाइट या पेज में होता है किसी कैसे एक अच्छा आकर्षक टॉपिक खोज कर उसपे कीवर्ड खोजना जो SEO Friendly हो,वेबसाइट या ब्लॉग अच्छे से डिजाइन करना, अच्छी और कॉप्रेस की हुई इमेज लगाए और आप टॉपिक और कंटेंट वही चुने सर्च इंजन में अधिक सर्च किये जाते है जिसका आपको फायदा हो।


Off Page SEO 


इस Off Page SEO के लिए आप को सारा काम अपनी ब्लॉग पोस्ट या वेबसाइट के बाहर करना होता है, इसको सरल शब्दों में हम अपने ब्लॉग का प्रमोशन करना कह सकते है इसके तहत हम अपने Blog post को फेमस और अच्छी वेबसाइट या किसी अच्छे ब्लॉग पोस्ट जो हमसे मिलता जुलता हो पर प्रमोट करते है।


आज के समय में बहुत से सोशल मीडिया की फेमस वेबसाइट है या जो बड़े ब्लॉग है उन पर जाकर आप कमेन्ट कर सकते है और उन पर अपने पोस्ट की लिंक को पेस्ट कर सकते है,इसे backlinkining क्रिएट करना भी कहते है यह रैंकिंग को बड़ाने और सुधारने का काम करता है।


आप सोशल मीडिया साइट जैसे- Quora,Facebook,Twitter, Instagram आदि पर अपनी ब्लॉग और वेबसाइट का एक पेज बना सकते है यदि इसके थ्रू यूजर आप तक आयेगे तो आपके रैंकिंग में सुधार भी होगा और एक मजबूत SEO blog post के लिए बनेगा। 


टेक्निकल SEO 

इसमें आपको अपने ब्लॉग के या वेबसाइट के टेक्निकल में ध्यान देना होता है जैसे वेबसाइट स्पीड, इमेज साइज,ब्रोकन लिंक इत्यादि।


On Page SEO कैसे करते है


आइए जानते है की On Page SEO कैसे करते है या on Page SEO कैसे करें 

• एक अच्छा टॉपिक ले।

• Key word रिसर्च करे।

• टॉपिक से रिलेटेड टाइटल बनाए

• टाइटल में कीवर्ड्स का उपयोग करके।

• पोस्ट के पहले पैराग्राफ में कीवर्ड का उपयोग करके।

• अपने कीवर्ड का उपयोग Permalink (Post URL) में करे।

• अच्छी और कंप्रेस की हुई इमेज लगाए।

• इमेज के Alt Tag में अपने कीवर्ड का प्रयोग करे।

• H2 और H3 Heading में भी कीवर्ड का उपयोग करके।

• ब्लॉग में संबंधित आर्टिकल को Interlink करके।

• आर्टिकल के डिस्क्रिप्शन को लिखे।

• वेबसाइट की अच्छे से डिजाइन करे ताकि लोडिंग स्पीड को आप बढ़ा सके।

• डिस्क्रिप्शन को अपने टाइटल के अनुरूप रखे।



Off Page SEO कैसे करते है


आइए जानते है की Off Page SEO कैसे करते है या Off Page SEO कैसे करें 

आइए आप को बताते हैं कि आप Off Page SEO को आप कैसे कर सकते है ताकि और अधिक से अधिक लोग आपके वेबसाइट पर आए और ट्रैफिक बढ़ सके और आपकी आमदनी और रेंकिंग भी इंप्रूव हो।


• आप सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी लिंक पेस्ट कर सकते है कमेंट में ।

• आप सर्च इंजन सबमिशन का उपयोग करके भी Traffic बढ़ा सकते है।

• आप किसी Forum को ज्वाइन करके Foroum Posting करके अपनी रैंकिंग को बढ़ा सकते है।

• आप अपने ब्लॉग के नए पोस्ट को किसी प्रसिद्ध ब्लॉग पोस्ट आर्टिकल पर Publish करके।

• किसी दुसरे और अपने से बढ़ा ब्लॉग पर कमेंट करके भी आप अपनी साइट का लिंक डालकर अपनी ब्लॉग पोस्ट पर Traffic बढ़ा सकते है।

• आप गेस्ट पोस्ट लिख कर भी अपनी रैंकिंग को सुधार सकते है।

• आप इमेज शेयरिंग वेबसाइट पर अपने पोस्ट की अच्छी इमेज के साथ लिंक को एड करके भी अपनी रैंकिंग को सुधार सकतें है।


SEO Techniques । Seo टेक्नीक कौन कौन से है


Seo techniques for website इस प्रकार की होती हैं – 


• ब्लैक हैट एसईओ।Black Hat SEO 

• व्हाइट हैट एसईओ। White Hat SEO 

• ग्रे हैट एसईओ।Grey Hat SEO


आइए जानते है एस ई ओ तकनीक को किसका क्या कार्य है।


Black hat SEO (ब्लैक हैट एसईओ)


इस ब्लैक हैट SEO तकनीक को हम अपने ब्लॉग पोस्ट की रैंकिंग को बढ़ावा देने में इस्तेमाल कर सकते है लेकिन ये सर्च इंजन के गाइड लाइन को फॉलो नही करती है इसलिए ये एक सही तकनीक नही कही जा सकती है इससे आप के साइट पे बैन लगने की संभावना होती है। 


White Hat SEO (वाइट हैट एसईओ)


वाइट हैट एसईओ तकनीक सर्च इंजन गाइड लाइन का पूरी तरीके से पालन करता है और इस तकनीक से आपके ब्लॉग या वेबसाइट के बैन होने का खतरा नहीं रहता है,इसके उपयोग से परिणाम थोड़ा देर से आ सकते हैं,लेकिन परिणाम दीर्घकालीन होते है और आपकी रैंकिंग में सुधार भी करते है। 


Grey Hat SEO (ग्रे हैट एसईओ)


यह तकनिक न तो पूरी तरह से ब्लैक हैट एस ई ओ है न पूरी तरीके से व्हाइट हैट एस ई ओ है ये दोनो के जोड़ने का काम करती है जो पूरी तरह से किसी एक लिए नही जाते इस पर जा सकते है।


Blogging के लिए SEO क्यों जरूरी है?


आइए जानते है किसी blog post के लिए SEO क्यों जरूरी है? तो जैसा आप ऊपर ही पढ़ चुके है किसी वेबसाइट या ब्लॉग में ट्रैफिक लाने के लिए उसका सर्च इंजन अनुकूलन होना जरूरी है क्यों की इसके बिना आपके पोस्ट तक यूजर नही आ सकते है।


किसी ब्लॉग पोस्ट की जान समझ लीजिए SEO ही है क्यों यही आपके पोस्ट को रैंकिंग करने में मदद करता है और आप इसी के द्वारा नए यूजर या विजिटर से कनेक्ट होते है।क्यों की यदि आप पोस्ट लिखते है और उसपे ट्रैफिक नही आता है तो आप की मेहनत का कोई मतलब नही रह जाता है तो आप ये जान लीजिए की Blog post SEO बहुत जरूरी है।


किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए सही से एस ई ओ करना जरूरी है तभी आप ब्लॉगिंग में सफल हो सकते है,और आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते है,और आप सफल हो सकते है।


एस ई ओ के फायदे। SEO का क्या फायदा है


जैसा की हम सब जानते है आज के समय में इंटरनेट पर बहुत होड़ है आगे निकलने की तो किसी भी वेबसाइट और ब्लॉग को रैंकिंग में लाने के लिए seo बहुत जरूरी है तो आइए जानते है seo se kaise फायदा होता है। 


• किसी भी प्रकार के मार्केटिग,ब्लॉगिंग,वेबसाइट के शीर्ष पर जाने के लिए ये बहुत जरूरी tool है।

• आपके किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की SERP Ranking Improve करने के लिए Search Engine Optimization (SEO) का ही इस्तेमाल होता है।

• Website or Blog के high traffic Increase SEO इसी के द्वारा किया जा सकता है।

• ब्लॉग की Organic Ranking SEO के द्वारा ही बढ़ायी जाती है।

• Digital Marketing को सही तरीके और प्रभावी और फायदेमंद बनाने के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन बहुत जरूरी है।

• ब्लॉग और वेबसाइट को सर्च इंजन में टॉप में लाने के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का ही पूरे तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। 

• आपके blog और website के लिए अधिक लीड, बिक्री और बाजार हिस्सेदारी उत्पन्न करता है

• मार्केटिंग कैंपेन के लिए भी बहुत अच्छा होता हैं

• प्रतियोगियों को पीछे छोड़ने में बहुत मदद करता है,सही कीवर्ड,और कंटेंट के साथ आप अपने बिज़नेस में हमेशा आगे रहते हैं

• एक अच्छे तरीके से किया हुआ seo आपकी विज्ञापन लागत काफी कम कर सकता है।

• लोकल मार्केटिंग में भी आपको बहुत मदद मिलती है।

• और अंत में ये सबसे प्रभाव शाली सब से प्रभावशाली अच्छा रिजल्ट वो भी दीर्घकालीन देने वाली रणनीति है।


आखिर SEO Kyu Zaruri Hai वेबसाइट के लिए


आप ने कोई वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर कोई पोस्ट लिखते है तो उसका Search Engine Optimization करना बहुत जरुरी है,क्यों की इसके बिना आप का कोई काम हाई रैंक में नही जा पाएगा और आपकी मेहनत बेकार हो जायेगी।


Google, Yahoo, Bing search Engine के पास एक विशेष प्रकार सॉफ्टवेयर होते है,जिनको को वेब क्रॉलर या स्पाइडर कहा जाता है। और ये आपके कंटेंट के अनुसार ही आपके वेबसाइट को पढ़ते हैं,जिसे इनको पता चलता है की आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट किस बारे में और उन्ही के अनुसार यूजर के सामने वो उसे प्रदर्शित करते है।


तो यदि आपने अच्छे से वेबसाइट या ब्लॉग का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन किया होगा तभी वो आपकी वेबसाइट गूगल सर्च में पर फर्स्ट पेज पर रैंक करेगी। सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के कारण अगर आप के पास ट्रैफिक आता है तो आपकी कमाई भी बढ़ती है। 

Seo related FAQ 

Q1.SEO क्यों जरूरी है?


एसईओ इसलिए जरूरी है क्योंकि यह आपकी वेबसाइट को अधिक दृश्यमान और यूजर के अनुकूल बनाता है,जिसका अर्थ है कि अधिक ट्रैफ़िक और उनके ग्राहकों में बदलने के अधिक अवसर आपको मिलते है।


Q2- seo का फुल फॉर्म क्या है?


SEO का अर्थ है Search Engine Optimization है।


Q3.एसईओ का उपयोग किस लिए किया जाता है?


SEO यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका उपयोग किसी वेबसाइट के तकनीकी कॉन्फ़िगरेशन, सामग्री प्रासंगिकता और लिंक लोकप्रियता को अनुकूलित और मजबूत करने के लिए किया जाता है।


Q4. क्या 2023 में SEO एक अच्छा कैरियर है?


जी बिलकुल 2023 में भी SEO एक अच्छा करियर विकल्प है क्योंकि यह डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में सबसे अधिक मांग वाले करियर में से एक है। दुनिया भर में कई संगठन हैं, जो बेहतर सामग्री उत्पन्न करने के लिए एसईओ पेशेवरों को काम पर रखते हैं।


Conclusion


आज के पोस्ट में आप ने जाना की SEO सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्या होता है,और इसको कैसे करते है,किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट के लिए ये क्यों जरूरी है,आप इसको कैसे कर सकते है,इसके क्या फायदे है,और क्यों जरूरी है,और इससे संबंधित कुछ FAQ।


आप को हमारा पोस्ट SEO kya hai?-Seo kaise करे-SEO full guide in Hindi and it’s use कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं आप के विचार हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है,आप हमे मेल भी कर सकते है।आप को पोस्ट अच्छी लगे तो आप शेयर भी कर सकते है।

आप यह भी पढ़ सकते है।

सर्च इंजन मार्केटिंग के बारे जाने

Drop Servicing के बारे में जाने 

क्लाउड कम्प्यूटिंग क्या होती है

कंटेंट मार्केटिंग क्या होती है जाने

टार्गेट आडियंस क्या होती है

Pay Per Click marketing 

डिजीटल मार्केटिंग के बारे में जाने विस्तार से

गूगल बार्ड 

10 Ai  based website you must know 

Top 6 free online website 

OMR sheet  

Top 20 technology for 2023 

Chat GPT  

Sam Altman

Comments

Popular posts from this blog

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा जारी है और आज भी टैक्स वसूला ज

Nobel Prize : नोबेल पुरस्कार क्यों और कब दिए जाते है और क्या होता है नोबेल पुरस्कार

Nobel Prize  नोबेल पुरस्कारों 2022 (nobel prize 2022)की घोसणा हो चुकी है हर साल नोबेल पुरस्कार अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालो को नोबेल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है तो आपके मन में भी आता होगा क्या होता है नोबेल पुरस्कार तो आइए जानते है नोबेल पुरस्कार क्या होता है कब शुरु किया गया था कब वितरित होता है नोबेल पुरस्कार नोबेल पुरस्कार हर  साल 6 श्रेणि में नोबेल पुरस्कार दिए जाते है पहले पांच श्रेणी में ही नोबेल पुरस्कार दिए जाते थे बाद में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 1968 में, स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबेल पुरस्कार में  जोड़ा था । स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में साल 1901 से हर साल नोबेल फाउंडेशन द्वारा असाधारण कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया जाता है. नोबेल पुरस्कार छह अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाता है और हर नोबेल पुरस्कार एक अलग समिति द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल पुरस्कार को विश्व में बौद्धिक उपलब्धि के लिये दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो स्वीडिश आविष्कारक और उ

Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। फायदे, प्रकार sem और seo में क्या अंतर है

बढ़ते डिजिटलीकरण के इस दौर में मार्केटिंग भी अखबारों और टीवी से होते हुए इंटरनेट और सोशल मीडिया तक आ पहुंची है।और हर व्यवसाय और सर्विस प्रदाता की यही सोच रहती है की उसकी मार्केटिंग कैंपेन सबसे पहले पेज पर दिखे, बस इसी आगे और ऊपर आने की जरूरत ने जन्म दिया है सर्च इंजन मार्केटिंग को अगर आप सर्च इंजन मार्केटिंग (sem) को नही जानते तो हम इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताएंगे तो आइए देखते है मेरे पोस्ट को search engines marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग  हम सब ने अखबारों में टीवी पर ऐड देखा ही है रेडियो पर सुना है,पर अब मार्केटिंग कैंपियन इससे आगे निकल कर इंटरनेट पर आ गए है,और अपने टारगेट ऑडियंस और सर्च क्वेरी में सबसे ऊपर बने रहे के लिए वो सर्च इंजन मार्केटिंग का सहारा लेते है। और यही से सर्च इंजन मार्केटिंग का काम शुरू होता है तो सर्च इंजन मार्केटिंग एक तरीके से पैसे लेकर आपके ब्रांड या सर्विस की visibility को ऑनलाइन बढ़ाने की कोशिश करते है इसे paid marketing भी कहते है। सर्च इंजन मार